
जयपुर. राजधानी जयपुर में मंगलवार को खातीपुरा तिराहे पर जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान जे.डी.ए. की टीम ने पूर्व डीजी नवदीप सिंह के घर के अगले हिस्से में भी बुलडोजर चलाया। कार्रवाई को लेकर इलाके में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, JDA की टीम ने खातीपुरा तिराहे पर बने कुछ निर्माणों को अवैध घोषित करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की। इसी दौरान जब नवदीप सिंह और उनके समर्थकों ने इसका विरोध किया, तो मौके पर मौजूद पुलिस ने शांति भंग की आशंका में उन्हें और अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि पूर्व डीजी नवदीप सिंह, पूर्व विधायक परम् नवदीप, और कुछ अन्य स्थानीय लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेजा गया है। कार्रवाई के दौरान लोगों और अधिकारियों के बीच कहासुनी भी देखने को मिली, लेकिन स्थिति को संभालने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।
JDA अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है और अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, नवदीप सिंह के समर्थकों का कहना है कि बिना उचित नोटिस के कार्रवाई की गई, जो कि नियमों के खिलाफ है।
इस पूरी कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल मच गई है और कई लोग सोशल मीडिया पर JDA के इस कदम पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, प्रशासन इसे कानून के तहत की गई नियमित कार्रवाई बता रहा है। फिलहाल पुलिस और JDA की टीम पूरे मामले की निगरानी कर रही है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।