जयपुर में जवान बेटे ने किया पिता का मर्डर, बोला-पापा की गंदी हरकतों से थक चुका था

Published : Apr 09, 2025, 04:47 PM ISTUpdated : Apr 09, 2025, 04:50 PM IST
shocking crime stories

सार

जयपुर में बेटे ने पिता की कैंची से गला रेतकर हत्या कर दी। शराब की लत से परेशान होकर बेटे ने ये खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मुरलीपुरा थाना क्षेत्र के विजयबााड़ी इलाके में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। हत्या का तरीका भी बेहद खौफनाक था। आरोपी बेटे ने कैंची से गला रेतकर पिता की जान ले ली।

बेटे ने इस बात से नाराज  होकर पिता की हत्या

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 53 वर्षीय रमेश प्रजापत के रूप में हुई है, जो पेशे से टेलर था। आरोपी बेटा 27 वर्षीय आशीष प्रजापत एक हार्डवेयर की दुकान पर काम करता है। बताया जा रहा है कि पिता रमेश शराब के आदी थे और नशे में आए दिन घर में विवाद करते थे। इसी बात से परेशान होकर बेटे ने यह खतरनाक कदम उठा लिया। घटना मंगलवार देर रात की है। मुरलीपुरा थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं।

पिता की रोज-रोज की गंदी आदत से परेशान हो चुका था बेटा

  • पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में आशीष ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि पिता की रोज-रोज की शराबखोरी और गाली-गलौच से वह मानसिक रूप से टूट चुका था। गुस्से में आकर उसने पास पड़ी कैंची उठाई और गले पर वार कर दिया।
  • फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस आस-पड़ोस के लोगों और परिजनों से भी बयान ले रही है, ताकि यह साफ हो सके कि घटना के पीछे और कौन-कौन से कारण थे।
  • यह वारदात एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर देती है कि नशे की लत कैसे परिवार को तोड़कर खून के रिश्तों को भी खत्म कर देती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी