
जैसलमेर, बॉलीवुड के दमदार एक्टर और देशभक्ति फिल्मों के प्रतीक बन चुके सनी देओल एक बार फिर राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित तनोट राय माता मंदिर पहुंचे। भारत-पाकिस्तान की सरहद से सटे इस ऐतिहासिक मंदिर में उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘जाट’ की सफलता के लिए पूजा-अर्चना की।
इस दौरान सनी देओल का स्वागत BSF के DIG योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया। मंदिर में उन्होंने विधिवत माता के दर्शन किए और आरती में भाग लिया। खास बात यह रही कि उन्होंने गदर और बॉर्डर जैसी फिल्मों के देशभक्ति गीतों पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के साथ डांस भी किया, जिससे वहां मौजूद सभी लोगों का उत्साह दोगुना हो गया।
सनी का भावनात्मक जुड़ाव तनोट माता मंदिर से सनी देओल का जुड़ाव नया नहीं है। उनकी सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' में इसी मंदिर को सबसे पहले दिखाया गया था। उसके बाद जब गदर-2 रिलीज हुई, तो प्रमोशन से पहले वे तनोट माता के दर्शन को पहुंचे थे – और फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़े थे। अब एक बार फिर उन्होंने 'जाट' के लिए आशीर्वाद मांगा है, जिससे उनकी माता के प्रति श्रद्धा और विश्वास झलकता है। 'जाट' फिल्म 10 अप्रैल को होगी रिलीज सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है।
मंदिर दर्शन के बाद सनी देओल ने सीमा पर तैनात BSF जवानों से मुलाकात की और कहा, “देश की पहली रक्षा पंक्ति के रूप में इन जवानों की कर्तव्यनिष्ठा पर पूरे देश को गर्व है।” उन्होंने कठिन परिस्थितियों में सेवाएं दे रहे जवानों की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।