
धौलपुर (राजस्थान). धौलपुर जिले के नादनपुर थाना क्षेत्र के तिलउआ गांव के जंगलों में मंगलवार शाम जो हुआ, उसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। गांव के सन्नाटे भरे जंगल में दो युवा शवों की मौजूदगी ने न सिर्फ सनसनी फैलाई, बल्कि कई सवाल भी खड़े कर दिए। एक 22 वर्षीय युवक और 19 वर्षीय युवती की लाश एक साथ मिलने से पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने सबसे पहले जंगल में शवों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बसेड़ी थाना प्रभारी घनश्याम ने एफएसएल टीम को बुलाया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। शवों को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर भेजा गया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया।
पुलिस के अनुसार, दोनों युवक-युवती पड़ोसी गांवों के रहने वाले थे और प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने किसी तरह के आरोप नहीं लगाए हैं, बल्कि पुलिस को दिए गए बयान में सिर्फ 'स्वेच्छा से जान देने' की बात कही है। हालांकि, पुलिस अभी भी हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
गांव में चर्चा है कि दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से पसंद करते थे लेकिन समाज या परिवार से डरकर यह कदम उठाया हो सकता है। फिर भी, बिना किसी सुसाइड नोट के यह सवाल अब भी बना हुआ है — क्या यह महज प्रेम में उठाया गया कदम है या फिर कहानी के पीछे कोई छिपा सच? इस दुखद घटना ने गांव में मातम पसरा दिया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।