राजस्थान का अजब गजब केस: चलती पुलिस जीप से भागने के लिए कूदा गैंगस्टर, हुए ये हाल की पहुंचा हॉस्पिटल

राजस्थान के जयपुर शहर से एक हैरानी वाला केस सामने आया। पुलिस की चलती गाड़ी से भागने के चक्कर में एक गैंगस्टर की तो पैर की हड्डी चार जगहों से टूट गई, उपर से पुलिसवालों ने जमकर पीटा, अब अस्पताल में डर सता रहा।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 21, 2023 9:46 AM IST / Updated: Feb 21 2023, 03:29 PM IST

जयपुर (jaipur). राजधानी जयपुर में एक गैंगस्टर की शामत आ गई। पुलिस उसे अच्छी तरह से जीप में बिठाकर पूछताछ के लिए लेकर जा रही थी, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और चलती जीप से कूद गया। पता चला कूदते ही पैर की हड्डी चार जगहों से टूट गई। उसे पकडने के लिए दो पुलिसवाले कूदे उनको चोट लगी तो वे इतना गुस्सा हो गए कि उसे बुरी तरह से पीटा। पहले तो वह सड़क पर पीटा, फिर उसे एंबुलेंस में ले जाया गया, पता चला एंबुलेंस मंे अंदर भी उसके चांटे पडे। अब उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच पड़ताल करधनी थाना पुलिस कर रही है।

प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या का था आरोपी

करधनी पुलिस ने बताया कि विजेन्द्र सिंह गुलाबबाडी नाम के एक प्रॉपर्टी कारोबारी की पिछले दिनों हत्या हो गई थी। बीच सड़क गाड़ी से निकालकर बुरी तरह पीटा गया जिससे उसकी जान चली गई। उसके बाद पुलिस ने दस से ज्यादा आरोपी पकडे और उन्हें जेल भेज दिया गया। मुख्य आरोपी शिवराज की तलाश थी। शिवराज सिंह को भी बारह फरवरी को आखिर गिरफ्तार कर ही लिया गया। पुलिस से बचने के लिए उसने देश के दस से ज्यादा शहरों में फरारी काटी, लेकिन जयपुर आते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।

मौका मुआयना के लिए ले जाते समय किया कांड

अब उसे सोमवार रात करधनी पुलिस मौका मुआयना कराने के लिए स्पॉट पर ले जा रही थी जहां पर विजेन्द्र सिंह की हत्या की गई थी। जैसे ही पुलिसवाले स्पॉट पर पहुंचने वाले थे और जीप को स्लो किया। वैसे ही चलती जीप से शिवराज सिंह कूद गया। वह भागता लेकिन इससे पहले ही दर्द से कराहने लगा। उसके पीछे पीछे जीप में बैठे दो पुलिसवाले और कूद गए। उनके भी मामूली चोट लगी।

बताया जा रहा है कि शिवराज के एक पैर में चार फ्रैक्चर हैं और दूसरे में दो जगह पर हड्डी क्रेक हो गई है। एक केस और दर्ज हो गया और अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिवराज सिंह जयपुर में कई केसेज में पहले भी गिरफ्तार हुआ है। वह बड़ा अपराधी है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
Gaurav Gogoi LIVE: AICC मुख्यालय में गौरव गोगोई द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Doda Terror Attack : खतरनाक थे आतंकियों के मंसूबे, पहले से ही सेट किया था टारगेट
NEET 2024 पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे कई गंभीर सवाल
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी इटली के लिए रवाना हुए