
इंदौर/भरतपुर. प्रेम को न तो सीमाओं में बांधा जा सकता है और न ही यह समाज के बनाए नियमों को मानता है। ऐसी ही एक अनोखी प्रेम कहानी उत्तर प्रदेश के मथुरा से सामने आई है, जहां एक युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए अपनी पहचान ही बदल दी। यह कहानी सविता और पूजा की है, जिनकी दोस्ती प्रेम में बदल गई और समाज की बंदिशों को तोड़कर उन्होंने एक नया जीवन शुरू किया। इश्क की खातिर लड़की ने मध्य प्रदेश के इंदौर में जेंडर बदलवाया था। बता दें कि दोनों लड़कियां राजस्थान की रहने वाली हैं।
भरतपुर की रहने वाली 31 वर्षीय सविता ने जयपुर में एसएससी की कोचिंग के दौरान पूजा से दोस्ती की। पूजा, जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में अपने पिता रमेश के साथ रहती थी। दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई और समय के साथ यह दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन समाज और परिवार के डर ने उन्हें साथ रहने से रोका।
सविता ने प्यार को पाने के लिए साहसिक कदम उठाया और 31 मई 2022 को इंदौर में जेंडर बदलवा लिया। वह सविता से "ललित" बन गई। इसके बाद नवंबर 2024 में जयपुर के आर्य समाज वैदिक संस्थान में ललित और पूजा ने शादी कर ली। सविता के ललित बनने के बारे में इन दोनों के अलावा और किसी को जानकारी नहीं थी।
पूजा ने अपने परिवार से इस रिश्ते को छुपाए रखा। इस बीच, पूजा के परिवार ने उसकी शादी एक युवक से तय कर दी। शादी से बचने के लिए पूजा ने परिवार को बीएड करने की बात कहकर भरतपुर जाने का बहाना बनाया। 10 जनवरी 2025 को पूजा ने भरतपुर पहुंचकर अपना मोबाइल बंद कर दिया।
जब पूजा के परिवार ने उसे ढूंढने की कोशिश की और सफलता नहीं मिली, तो 14 जनवरी को जयपुर के सांगानेर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पूजा की लोकेशन ट्रैक कर मथुरा के महावन में दोनों को ढूंढ निकाला। पूछताछ में ललित ने बताया कि वे फार्मेसी कॉलेज में नौकरी करता है और पूजा उसकी पत्नी के रूप में रह रही है।
पूजा ने पुलिस के सामने स्पष्ट किया कि वह ललित के साथ रहना चाहती है। दोनों बालिग हैं, इसलिए पुलिस ने उन्हें साथ रहने की अनुमति दे दी। हालांकि अब पति और पत्नी दोनों परेशान है क्योंकि जो काम गुपचुप तरीके से किया गया था और इसके बारे में चुनिंदा लोगों को ही जानकारी थी, वह अब सबके सामने आ गया है। सविता से ललित बना शख्स सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया है। दंपति अब मथुरा छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।