'मेरी बीवी दूसरे मर्द के साथ करती है सेक्स'...मैं जीकर क्या करूंगा, यह लिखकर पति ने किया सुसाइड

Published : Jul 03, 2023, 11:04 AM ISTUpdated : Jul 04, 2023, 01:01 PM IST
Jaipur news

सार

राजस्थान के जयपुर जिले में एक पति ने अपनी बीवी के अवैध संबंध की वजह से ट्रेन के आगे कूदकर मौत को गले लगा लिया। उसने सुसाइड नोट में लिखा-जिस पति की पत्नी के दूसरे मर्द से संबंध हो तो वह जीकर क्या करेगा।

जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी के अफेयर या फिर दूसरी आशिकी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें युवक ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का जिक्र भी किया है। फिलहाल अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। युवक राजधानी जयपुर में ही रहकर गार्ड की नौकरी करता था और किराए के मकान में रहता था।

करौली का रहने वाला और जयपुर में किया सुसाइड

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक प्रहलाद (27) करौली के हिंडौन क्षेत्र का रहने वाला था। जो गोवर्धन नगर किराए के मकान में रहकर पास में ही से सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। जिसने शिकारपुरा रेलवे ट्रैक पर सुसाइड किया। अचानक वह ट्रेन के आगे आकर कूद गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर शव को बरामद किया। जरूर पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसके पास जेब में मोबाइल 200 रुपए और एक सुसाइड नोट मिला।

'जब मेरी बीवी दूसरे मर्द से संबंध बनाने लगी तो मैं जीकर क्या करूंगा'

पति ने मरने से पहले जो सुसाइड नोट लिखा है उसके मुताबिक, वह अपनी साली के पति योगेंद्र, नगेंद्र और साले मनमोहन उसके घरवालों की साजिश की वजह से सुसाइड कर रहा है। क्योंकि उसकी पत्नी के खुद के जीजा से अवैध संबंध है। जब मेरी बीवी दूसरे मर्द से संबंध बनाने लगी तो मैं जीकर क्या करूंगा। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर वह सुसाइड कर रहा है। वही मामले में मृतक की प्रहलाद के पिता भरोसे लाल ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में सुसाइड नोट को आधार मानते हुए जांच कर रही है। वही परिवार जनों का कहना है कि मृतक प्रह्लाद ने पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में पहले बताया था लेकिन उन्हें पता नहीं था कि बात इस कदर आगे बढ़ जाएगी कि प्रहलाद की मौत होगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी