राजस्थान में साल का सबसे बड़ा पुलिस फेरबदल: टॉप 75 IPS अफसरों के साथ 22 जिलों के बदले गए SP, देखें पूरी लिस्ट

Published : Feb 14, 2023, 10:38 AM IST
transfer

सार

राजस्थान में विधानसभा सत्र के बीच ही बड़े लेवल पर ट्रांसफर किए गए है। प्रदेश में टॉप मोस्ट 75 आईपीएस के साथ 22 जिलों के एसपी के तबादले किए गए है। देखिक किस अधिकारी का कहां किया गया है ट्रांसफर।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में विधानसभा सत्र के बीच में ही बड़े स्तर पर तबादले शुरू हो गए हैं। अमूमन ऐसा कम ही देखने को मिलता है। देर रात राजस्थान सरकार ने 75 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इनमें अधिकतर सीनियर अफसर शामिल हैं। आईपीएस दिनेश एमएन को राजस्थान के कानून बंदोबस्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साइबर सेल को लेकर बड़ी तैयारी की गई है और सीनियर अफसर को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। लिस्ट में 22 जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं। इस तबादला लिस्ट में आप अपने यहां लगे अफसरों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

इन अफसरों के किए गए है तबादले......

1 डॉ.रविप्रकाश मेहरड़, डीजी पुलिस सिविल राइट्स एवं साईबर क्राइम । 2 जंगा श्रीनिवास, डीजी पुलिस, प्रशिक्षण राजस्थान जयपुर । 3 डॉ प्रशाखा माथुर, एडीजी पुलिस पुनर्गठन एवं नियम, पुलिस मुख्यालय। 4 सुष्मित विश्वास, एडीजी, राज,राज्य मानवाधिकार आयोग, जयपुर।

5 दिनेश एमएन, एडीजी अपराध शाखा, राजस्थान जयपुर। 6 संजीब कुमार नार्जरी, एडीजी, क्म्यूनिटी पॉलिसिंग जयपुर। 7 विशाल बंसल, एडीजी, आम्र्ड बटालियन जयपुर। 8 विपिन कुमार पांडेय, एडीजी, पुलिस कल्याण, राजस्थान। 9 आलोक कुमार वशिष्ट, एडीजी राज्य आपदा राहत बल, जयपुर। 10 पी रामजी, एडीजी सुरक्षा जयपुर।

11 भूपेन्द्र साहू, आईजी, साईबर क्राइम। 12 नवज्योति गोगोई, आईजी,कार्मिक, पुलिस मुख्यालय। 13 प्रफूल्ल कुमार, आईजी, क्राइम पुलिस । 14 राघवेन्द्र सुहासा, आईजी पुलिस रेलवेज राजस्थान। 15 हिंगलाजदान, आईजी इंटलिजेंस। 16 विकास कुमार, आईजी, एससीआरबी । 17 किशन सहाय मीणा, आईजी मानवाधिकार,पुलिस मुख्यालय। 18.राजेन्द्र सिंह, आईजी, पुलिस कानून,एवं व्यवस्था। 19 जयनारायण,आईजी जोधपुर रेंज। 20 संदीप सिंह चौहान, आईजी क्म्यूनिटी पॉलिसिंग। 21 अजयपाल लांब, आईजी, उदयपुर रेंज। 22 परमज्योति, आईजी, पुलिस सर्तकता, जयपुर। 23सत्येन्द्र सिंह, आईजी, एसओजी। 24 अशोक कुमार गुप्ता, आईजी, पुलिस मुख्यालय।

25 सवाई सिंह गोदारा, आईजी, एसीबी। 26 अनिल कुमार टांक, डीआईजी, पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड। 27 कैलाश चंद्र विश्नोई, अति पुलिस आयुक्त, प्रथम, आयुक्तालय जयपुर। 28 प्रीति चंद्रा, डीआईजी, गुहरक्षा। 29 हरेन्द्र कुमार महावर, डीआईजी, आरपीटीसी। 30 श्वेता धनखड़, डीआईजी, आरएसी।

31 अजय सिंह ,डीआईजी ,पुलिस एसएसबी, उदयपुर। 32 योगेश यादव, डीआईजी, एसओजी, जयपुर। 33 कुंवर राष्ट्रदीप, अति पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था ,आयुक्तालय जयपुर। 34 कल्याण मल मीणा, डीआईजी, पुलिस एसएसबी कोटा। 35 अनिल कुमार द्वितीय, डीआईजी, एसएसबी जोधपुर।

36 प्रदीम मोहन शर्मा, उपनिदेशक, आरपीए जयपुर। 37 दीपक भार्गव, निदेशक, इंटलिजेंस अकादमी, जयपुर। 38 सुनील कुमार विश्नोई, डीआईजी, एसएसबी, भरतपुर। 39 मनीष अग्रवाल द्वितीय, डीआईजी पुलिस प्रशिक्षण, जयपुर। 40 शिवराज मीणा, डीआईजी, पुलिस मानवाधिकार, पुलिस मुख्यालय।

41 डॉ रामेश्वर सिंह, डीआईजी, यातायात, पुलिस आयुक्तालय जयपुर। 42 देशमुख परिस अनिल ,एसपी गंगानगर। 43डॉ राजीव पचार, एसपी, जयपुर ग्रामीण। 44 मनोज कुमार, एसपी धौलपुर। 45 आनंद शर्मा, एसपी अलवर। 46 भुवन भुषण यादव, एसपी साईबर क्राइम, जयपुर।

47 शरद चौधरी एसपी कोटा शहरं । 48 राशि डोगरा डूडी, डीसीपी नॉर्थ, जयपुर आयुक्तालय। 49 किरन कैंग, एसपी जालोर। 50 अभिजीत सिंह, एसपी बांसवाड़ा। 51 शांतनु कुमार एसपी, एटीएस जयपुर। 52 देवेन्द्र कुमार विश्नोई, एसपी, यातायात पुलिस मुख्यालय। 53 तेजस्वनी गौतम, एसपी बीकानेर।

54 अनिल कुमार, एसपी भिवाड़ी। 55 धमेन्द्र सिंह, एसपी जोधपुर ग्रामीण। 56 सुधीर चौधरी सपी हनुमानगढ़। 57 हर्षवर्धन अगरवाला, एसपी सवाईमाधोपुर । 58 राजेश कुमार मीणा, एसपी चूरू। 59 दिगंत आनंद, एसपी, बाड़मेर। 60 राजर्षि राज वर्मा एसपी टोंकं।

61 विकास सांगवान, एसपी, एसओजी जयपुर। 62 ज्येष्ठा मैत्रेयी, एसपी, क्राइम, पुलिस आयुक्तालय, जयपुर। 63 अमित कुमार, एसपी, प्रतापगढ़। 64 कुंदन कंवरिया, एसपी डूंगरपुर। 65 मनीष त्रिपाठी एसपी, इंटलिजेंस, जयपुर। 66 सुधीर जोशी, एसपी , राजसमंद।

67 राजकुमार चौधरी, एसपी बारां। 68 ज्ञानचंद यादव, डीसीपी ईस्ट, जयपुर आयुक्तालय। 69 करण शर्मा, एसपी सीकर। 70 सुशील कुमार, एडि एसपी अजमेर। 71 बृजेश ज्योति उपाध्याय, एडि एसपी भरतपुर। 72 रंजीता शर्मा, एडि एसपी, उदयपुर। 73 हरिशंकर, एडि एसपी, बीकानेर।

74 सुमित मेहरड़ा, परिसहाय , राज्यपाल, राजस्थान। 75 प्रवीण नायक एडि एसपी, पाली।

इसे भी पढ़े- राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बजट सत्र से ठीक पहले बड़ा फेरबदल, RAS ऑफिसर की ट्रांसफर लिस्ट जारी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी