तीसरी कक्षा के बच्चे के साथ स्कूल में जो हुआ, वो जानकर कांप उठेगी रूह

जयपुर के एक सरकारी स्कूल में तीसरी कक्षा के बच्चे के साथ चार बड़े लड़कों ने दुष्कर्म किया। इंटरवल के दौरान बच्चे को बंद कमरे में ले जाकर यह घिनौनी हरकत की गई।

जयपुर. राजधानी जयपुर जो खबर सामने आई है, उसे जानकर हर किसी का कलेजा कांप जाएगा। यहां कक्षा तीन में पढ़ने वाले आठ साल के बच्चे के साथ स्कूल के ही चार बड़े लड़कों ने हैवानयित करते हुए जबरन उसके साथ संबध बनाए। उसने विरोध किया तो उसे पीटा और उसका मुंह दबा दिया। उसके बाद वे लोग फरार हो गए। स्कूल वालों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी, बच्चे को लहूलुहान हालत में ही घर भेज दिया। वह रोता हुआ जैसे-तैसे घर पहुंचा। उसकी हालत देखकर परिवार वाले दहल गए। उसे अस्पताल लेकर गए और फिर पुलिस थाने लाए। मामले की जांच सामोद थाना पुलिस कर रही है।

इंटरवेल में बाहर खेल रहा था मासूम

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि इलाके में स्थित सरकारी स्कूल का यह मामला है। जिस बच्चे के साथ यह सब कुछ हुआ है उसका इलाज कराया गया है। उसके पिता कल रात थाने पहुंचे थे। उनका कहना था कि बच्चा शनिवार दोपहर स्कूल में खेल रहा था। उस समय इंटरवेल हो गया था। अचानक स्कूल में ही पढ़ने वाले चार लड़के वहां आए और बच्चे को जबरन अपने साथ एक बंद पड़ी क्लास में ले गए।

खून से लथपथ कपड़ों में टीचर के पास पहुंचा था छात्र

वहां ले जाकर उसके कपड़े उतारे और उसके साथ गंदा काम किया। चारों ने उसके साथ मारपीट की और फिर वहां से फरार हो गए। वह खून से लथपथ कपड़ों में टीचर के पास गया तो टीचर ने उसे बैग देखकर घर के लिए रवाना कर दिया। अब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ कल यानी सोमवार को स्कूल जाने की तैयारी कर ली है। इस बारे में स्कूल प्रिंसिपल से भी बातचीत की गई है। इस घटना के बाद बच्चा इतना डरा हुआ है कि उसके बुखार आ गया है और उसकी हालत खराब है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...