अजब-गजब: 3 सरकारी कर्मचारियों की नौकरी खा गया 8 फीट लंबा कोबरा, जानें क्या है पूरा मामला

राजस्थान की राजधानी और पिंक सिटी जयपुर शहर से बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कोबरा सांप के चलते 3 कर्मियों की सरकारी नौकरी चली गई वहीं एक आम नागरिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जयपुर (Jaipur News). ऐसा मामला राजस्थान से पहली बार ही सामने आया है, जब एक कोबरा सांप के कारण तीन सरकारी कार्मिकों की नौकरी चली गई। कोबरा सांप इसके बाद से फरार है। इस घटना में सांप ने एक व्यक्ति को डसा भी है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र का है।

जयपुर में व्यक्ति को अवैध तरीके से किया अरेस्ट

Latest Videos

दरअसल राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में गोविंदगढ़ थाना है। थाना क्षेत्र के खेजरोली इलाके में खेजरोली पुलिस चौकी है। चौकी में तीन पुलिसवाले थे उन लोगों ने एक व्यक्ति को अवैध तरीके से हिरासत में ले रखा था। भगवान सहाय नाम के इस व्यक्ति पर करीब पच्चीस लाख रुपए की ठगी का केस दर्ज था, लेकिन पुलिस से बचने के लिए उसने अग्रिम जमानत ले रखी थी। उसके बाद भी पुलिस वाले उसे अवैध तरीके से उठा लाए।

हवालात में कोबरा ने डसा, लापरवाही के चलते 3 पुलिसकर्मी हो गए सस्पेंड

पता चला कि पूछताछ के दौरान उससे मारपीट तक कर डाली और उसे हवालात में बंद कर दिया। हवालाता में बंद होने के दौरान उसे कोबरा सांप ने डस लिया। सवेरे वह अचेत मिला। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी पुलिस अफसरों तक पहुंची तो अफसरों ने चौकी के तीन पुलिसवाले एएसआई प्रहलाद सिंह, कांस्टेबल शीशराम और कांस्टेबल महिपाल को निलंबित कर दिया। दरअसल इन तीनों ने कुछ लालच में पीडित को हवालात में बंद कर दिया था। इस बारे में कोई दस्तावेज नहीं चलाया था और न ही अफसरों को इसकी जानकारी दी थी। जिस व्यक्ति को सांप ने डसा है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजस्थान में बारिश के चलते इन दिनों सांपों के डसने से मौतों की संख्या बढ़ रही है। हालात ये हो गए हैं कि सांप जेल के अलावा घरों में भी घुसने लगे हैं। इसी तरह का एक मामला राजस्थान के कोटा जिले से सामने आया है। जहां एक व्यक्ति के घर में कोबरा सांप घुस गया। हालांकि समझदारी के चलते उसने अपनी जान बचाई।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh