Jaipur News: 'मैं विदेश मंत्रालय में ऑफिसर हूं...कुंवारी लड़की चाहिए, इरादे थे खतरनाक

सार

Jaipur News :ठग नई-नई तरकीब से लोगों को अपने झांसे में लेकर पैसों की ठगी कर रहे हैं। राजस्थन की राजधानी जयपुर से एक ऐसे आरोपी खुद को गिरफ्तार किया है जो खुद को  विदेश मंत्रालय का अफसर बताता था। जो कुंवारी लड़कियों को टारगेट बनाता था।

जयपुर. वर्तमान समय में हम देखते हैं कि युवक और युवती अपने अच्छे हमसफर की तलाश के लिए jivansathi.com सहित अन्य कई वेबसाइट्स पर पार्टनर की तलाश करते हैं। हालांकि कई लोगों को इनके जरिए अपना जीवनसाथी मिल जाता है। लेकिन इन ऑनलाइन वेबसाइट के चक्कर में आकर कई लोग बर्बाद भी हो बैठते हैं। कुछ ऐसा ही राजधानी जयपुर (Jaipur) में रहने वाली एक युवती के साथ हुआ। जिसमें आरोपी ने खुद को विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) में ऑफिसर होने की बात कहकर पहले तो युवती के साथ नजदीकियां बढ़ाई और फिर उससे शादी करने का झांसा देकर 23.85 लाख रुपए ऐंठ लिए। हालांकि अब इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को देहरादून से गिरफ्तार किया है।

खुद को विदेश मंत्रालय में ए ग्रेड इमीग्रेशन ऑफिसर बताता

जयपुर के वैशाली नगर में रहने वाली युवती ने जयपुर के चित्रकूट थाने (Chitrakoot police station) में मामला दर्ज करवाया था कि jivansathi.com वेबसाइट पर उसकी पहचान सन्नी नाहर नाम के युवक से हुई। जो खुद को विदेश मंत्रालय में ए ग्रेड इमीग्रेशन ऑफिसर बताता था। उसने युवती को कहा था कि अभी वह अविवाहित है और शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा है। इसके बाद दोनों के बीच बात होना शुरू हुई। दोनों ने एक दूसरे से काफी दिनों तक चैटिंग की और फिर दोनों का शादी करना तय हुआ।

Latest Videos

ऑस्ट्रेलिया में वर्किंग वीजा की अपनाई ट्रिक

सन्नी ने युवती को अपना एक आईडी कार्ड भी भेजा और वीडियो कॉल पर भी युवती को विदेश मंत्रालय का लोगो दिखाया। साथ ही विश्वास में लेने के लिए अपने परिवार के लोगों से बात करवाई। सन्नी ने युवती को कहा कि वह विदेश मंत्रालय के इंटरव्यू पैनल में है और उसके परिवार के कई लोगों को नौकरी भी लगवा सकता है। सन्नी ने युवती को ऑस्ट्रेलिया में वर्किंग वीजा बनाने का भी झांसा दिया। लेकिन धीरे-धीरे जब युवती और उसका परिवार शादी करने के लिए जल्दबाजी करने लगा तो आरोपी की सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद युवती पुलिस में पहुंची। 

जयपुर पुलिस ने देहरादून से पकड़े आरोपी

अब पुलिस ने इस मामले में देहरादून (Dehradun) के सुभाष नगर में दबिश देकर दो आरोपी विक्की नाहर और सन्नी नाहर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। जिनके पास से फर्जी इमीग्रेशन ऑफिसर का आईडी कार्ड भी मिला है। आरोपी सन्नी दो बच्चों का बाप का है। पुलिस के अनुसार वह कई महिला और युवतियों को इसी तरह से अपने जाल में फंसा चुका है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये नया भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन अगर किसी ने छेड़ा तो छोड़ता नहीं'। लखीमपुर खीरी । CM Yogi
Pahalgam Attack: सरकार के एक्शन पर गुस्से में Swami Avimukteshwarananda, कह डाली चुभने वाली बात