जयपुर की पोक्सो कोर्ट का शॉकिंग फैसला: रेपिस्ट को बचाने आई पीड़िता लेकिन फिर भी मिली 10 साल की सजा

राजस्थान के जयपुर शहर से बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां पॉक्सो कोर्ट में रेपिस्ट को रेपिस्ट को सजा से बचाने पीडित लड़की ही आ गई। बोली जज साहब ये मेरे पति हैं हमने शादी कर ली फिर भी जज ने सुनाई 10 साल की सजा। कहा- रेप के समय थी नाबालिग।

जयपुर (jaipur News). जयपुर की एक कोर्ट में एक लड़की से रेप के मामले में लड़के को दस साल की सजा सुनाई गई है। लड़का, लड़की और दोनो के परिवार के लोग बिल्कुल आश्वास्त थे कि इस मामले में जरा भी सजा नहीं होगी, क्योंकि लड़के ने लड़की से शादी कर ली थी। लेकिन उसके बाद भी कोर्ट ने लड़के को सजा सुना दी। जयपुर का यह अनोखा केस चर्चा में बना हुआ है। मामला जयपुर ग्रामीण के जोबनेर थाना इलाके का है।

जयपुर में पॉक्सो कोर्ट ने सुनाया शॉकिंग फैसला

Latest Videos

दरअसल 23 सितंबर 2020 को राहुल नाम के एक युवक ने एक नाबालिग लड़की से रेप किया। थाने में मामला दर्ज कराया गया पीडित लडकी के भाई की ओर से कि बहन को राहुल नाम का लड़का ले गया। पुलिस ने दोनो को 22 नवम्बर 2020 को महाराष्ट्र से पकड़ लिया। लड़की ने बयान दिया कि वह अपनी पसंद से गई थी और अपनी मर्जी से संबध बनाए थे। थाने में केस होने के कारण पुलिस ने चालान पेश किए और मामला कोर्ट पहुंचा। कोर्ट जाने के बाद केस चला और अब कोर्ट ने राहुल को सजा सुना दी। जबकि राहुल ने लड़की से बालिग होने पर शादी कर ली और उसके बाद बच्चे का पिता भी बना। लेकिन केस खत्म नहीं हुआ।

सजा सुनाते समय जज ने कहा- रेप के समय पीड़िता थी नाबालिग

अब जज संदीप शर्मा ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया। उनका कहना था कि रेप केस है और लड़की 17 साल 4 महीने की थी जब उसके साथ रेप हुआ था। इस कारण रेप का मामला बनता है। शादी और बच्चे होना अलग बात है। कानून के हिसाब से ऑफेंस बनता है । कोर्ट ने राहुल को दस साल की सजा सुनाई है। जज का कहना था कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि अब वह बालिग है, घटना के समय लड़की नाबालिग थी।

इसे भी पढ़ें- नाबालिग से रेप के आरोपी को पॉक्सो कोर्ट की फास्ट्रेक सुनवाई में हुई उम्र कैद, लगा 22 लाख रुपए का जुर्माना

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?