शादी से पहले ही राजस्थान की 22 साल की युवती ने फ्रीज कराए हैं एग, ऐसा करने की इमोशनल स्टोरी रूला देगी आपको भी

Published : Jul 21, 2023, 02:09 PM IST
egg storage for pregnancy

सार

राजस्थान के जयपुर शहर से बेहद ही हैरान और भावुक करने वाला मामला सामने आया है। 22 साल की युवती एक ऐसी बीमारी से जूझ रही है कि उसने अपनी शादी से पहले ही अपने एग को फ्रीज करवाए है। इस युवती के ऐसा करने की वजह जानकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल।

जयपुर (jaipur News). राजस्थान का यह पहला ही केस है जब एक 22 साल की युवती ने शादी से पहले अपने ऐग फ्रीज कराए हैं। जयपुर के सांगानेरी गेट क्षेत्र में स्थित सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय का यह पूरा मामला है। डॉक्टरों का कहना है कि यह बेहद विशेष है। लड़की की कहानी इमोशनल है। वह कैंसर पेशेंट है। उसका इलाज चल रहा है, उसे डर है कि भविष्य मे कहीं वह मां बनने की क्षमता ना खो दे। वह मां बनकर मातृत्व का सुख लेना चाहती है, इस कारण से उसने अपने बीस ऐग फ्रीज कराए हैं।

जयपुर में कैंसर से जूझ रही युवती ने कराए अपने एग फ्रीज

जयपुर के सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय की अधीक्षक डॉक्टर आशा शर्मा का कहना है कि यह अपने तरह का पहला ही केस है, जब एक कैंसर पेशेट युवती ने अपने ऐग फ्रीज कराए हैं। डॉक्टर शर्मा ने कहा कि एग को - 176 डिग्री पर रखा जाता है। सही तापमान रेग्यूलर रखने पर ऐग दस साल या उससे ज्यादा समय तक भी खराब नहीं होते हैं। वर्तमान में राजस्थान में करीब एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने अपने ऐग फ्रीज कराए हैं। सभी के ऐग सांगानेर गेट महिला चिकित्सालय में रखे गए हैं। इनकी लगातार देखरेख की जाती है।

सालों बाद भी प्रेंग्नेंसी के लिए उपयोग में लाए जा सकते है ये एग

सांगानेरी गेट महिला अस्पताल की अधीक्षक डॉक्टर आशा का कहना है कि कोई भी महिला ऐग फ्रीज के प्रोसेस को फॉलो कर सकती है, बस इसके लिए एक प्रक्रिया है जिसे पूरा करना होता है। उसके बाद उनके ऐग फ्रीज करा दिए जाते हैं। इन्हें कई सालों के बाद भी यूज किया जाता है। इन्हें निशेचित कराने के बाद गर्भ धारण किया जा सकता है। यह सब कुछ वैसा ही होता है जैसे गर्भधारण की सामान्य प्रक्रिया में होता है। इसमें किसी तरह की परेशानी नहीं होती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी