शादी से पहले ही राजस्थान की 22 साल की युवती ने फ्रीज कराए हैं एग, ऐसा करने की इमोशनल स्टोरी रूला देगी आपको भी

राजस्थान के जयपुर शहर से बेहद ही हैरान और भावुक करने वाला मामला सामने आया है। 22 साल की युवती एक ऐसी बीमारी से जूझ रही है कि उसने अपनी शादी से पहले ही अपने एग को फ्रीज करवाए है। इस युवती के ऐसा करने की वजह जानकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल।

जयपुर (jaipur News). राजस्थान का यह पहला ही केस है जब एक 22 साल की युवती ने शादी से पहले अपने ऐग फ्रीज कराए हैं। जयपुर के सांगानेरी गेट क्षेत्र में स्थित सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय का यह पूरा मामला है। डॉक्टरों का कहना है कि यह बेहद विशेष है। लड़की की कहानी इमोशनल है। वह कैंसर पेशेंट है। उसका इलाज चल रहा है, उसे डर है कि भविष्य मे कहीं वह मां बनने की क्षमता ना खो दे। वह मां बनकर मातृत्व का सुख लेना चाहती है, इस कारण से उसने अपने बीस ऐग फ्रीज कराए हैं।

जयपुर में कैंसर से जूझ रही युवती ने कराए अपने एग फ्रीज

Latest Videos

जयपुर के सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय की अधीक्षक डॉक्टर आशा शर्मा का कहना है कि यह अपने तरह का पहला ही केस है, जब एक कैंसर पेशेट युवती ने अपने ऐग फ्रीज कराए हैं। डॉक्टर शर्मा ने कहा कि एग को - 176 डिग्री पर रखा जाता है। सही तापमान रेग्यूलर रखने पर ऐग दस साल या उससे ज्यादा समय तक भी खराब नहीं होते हैं। वर्तमान में राजस्थान में करीब एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने अपने ऐग फ्रीज कराए हैं। सभी के ऐग सांगानेर गेट महिला चिकित्सालय में रखे गए हैं। इनकी लगातार देखरेख की जाती है।

सालों बाद भी प्रेंग्नेंसी के लिए उपयोग में लाए जा सकते है ये एग

सांगानेरी गेट महिला अस्पताल की अधीक्षक डॉक्टर आशा का कहना है कि कोई भी महिला ऐग फ्रीज के प्रोसेस को फॉलो कर सकती है, बस इसके लिए एक प्रक्रिया है जिसे पूरा करना होता है। उसके बाद उनके ऐग फ्रीज करा दिए जाते हैं। इन्हें कई सालों के बाद भी यूज किया जाता है। इन्हें निशेचित कराने के बाद गर्भ धारण किया जा सकता है। यह सब कुछ वैसा ही होता है जैसे गर्भधारण की सामान्य प्रक्रिया में होता है। इसमें किसी तरह की परेशानी नहीं होती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस