राजस्थान से बड़ी खबर: सवेरे सवेरे डकैतों का पुलिस ने किया एनकाउंटर, 6 सुनार की तिजोरी लूटकर भागे हैं डकैत

राजस्थान में लूट की वारदात सामने आई है। बीकानेर से ज्वेलरों की गहनों से भरी तिजोरी लूटकर सीकर की ओर भागे थे 6 डकैत। शहर में बीकानेर, चूरू और सिटी पुलिस ने मिलकर एक का कर दिया एनकाउंटर। कुछ अन्य के गोलियां लगी हैं, खेतों में छुपे डकैतों की तलाश।

सीकर (sikar News). राजस्थान के सीकर शहर से बड़ी खबर है। सीकर जिले के रामगढ़ क्षेत्र में सीकर, चूरू और बीकानेर जिलों की पुलिस पांच से छह डकैतों को तलाश रही है। इन डकैतों को घेरकर पुलिस ने इन पर गोलियां दाग दी थीं। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। पांच अन्य की तलाश जारी है। उनमें से दो के गोली लगे होने की सूचना भी है। सीकर के रामगढ़ इलाके में खेतों में फंसलों के बीच डकैतों की तलाश की जा रही है।

बीकानेर में 6 ज्वेलरों को लूटकर सीकर भागे डकैत

Latest Videos

दरअसल देर रात करीब दो बजे बीकानेर जिले में डूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव में देर रात करीब दो बजे डकैतों ने छह सुनारों की दुकानों में डाका डाला। छह डकैतों ने सुनारों की दुकानों से छह तिजोरियां लूट लीं। इस दौरान कुछ ग्रामीण देर रात को वहां से गुजर रहे थे तो उन्होनें शोर मचा दिया। डकैतों ने ग्रामीणों को बंदूंकों से डरा धमकाकर भगा दिया। उसके बाद अपनी गाड़ी लेकर बीकानेर से बाहर निकल गए। जब तक पुलिस को सूचना दे दी गई थी।

सीकर के रामगढ़ इलाके में डकैतों की तलाश जारी

बीकानेर की पुलिस उनके पीछे लग गई। वे बीकानेर से निकलकर चूरू जिले में जा पहुंचे वहां पहले ही पुलिस तैयार थी। लेकिन नाकाबंदी को तोड़कर कच्चे रास्तों से होते हुए वे चूरू से भी निकलने में सफल हो गए। इस बीच चूरू, बीकानेर और सीकर पुलिस उनके पीछे लग गई। उनको सीकर के रामगढ़ इलाके में घेर लिया। पुलिस को देखकर डकैतों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक डकैत को गोली लगी, उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दो अन्य डकैतों को भी गोली लने की बात सामने आ रही है। सभी डकैत देर रात से आसपास के इलाके में छुपे हुए हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- डकैती करने आए पांच डकैतों का प्लान हुआ फ्लॉप, ग्रामीणों ने पकड़कर स्पॉट पर कर दिया इंसाफ, पड़ गया जान पर भारी

Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच