राजस्थान से बड़ी खबर: सवेरे सवेरे डकैतों का पुलिस ने किया एनकाउंटर, 6 सुनार की तिजोरी लूटकर भागे हैं डकैत

Published : Jul 21, 2023, 12:33 PM IST
loot in rajasthan

सार

राजस्थान में लूट की वारदात सामने आई है। बीकानेर से ज्वेलरों की गहनों से भरी तिजोरी लूटकर सीकर की ओर भागे थे 6 डकैत। शहर में बीकानेर, चूरू और सिटी पुलिस ने मिलकर एक का कर दिया एनकाउंटर। कुछ अन्य के गोलियां लगी हैं, खेतों में छुपे डकैतों की तलाश।

सीकर (sikar News). राजस्थान के सीकर शहर से बड़ी खबर है। सीकर जिले के रामगढ़ क्षेत्र में सीकर, चूरू और बीकानेर जिलों की पुलिस पांच से छह डकैतों को तलाश रही है। इन डकैतों को घेरकर पुलिस ने इन पर गोलियां दाग दी थीं। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। पांच अन्य की तलाश जारी है। उनमें से दो के गोली लगे होने की सूचना भी है। सीकर के रामगढ़ इलाके में खेतों में फंसलों के बीच डकैतों की तलाश की जा रही है।

बीकानेर में 6 ज्वेलरों को लूटकर सीकर भागे डकैत

दरअसल देर रात करीब दो बजे बीकानेर जिले में डूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव में देर रात करीब दो बजे डकैतों ने छह सुनारों की दुकानों में डाका डाला। छह डकैतों ने सुनारों की दुकानों से छह तिजोरियां लूट लीं। इस दौरान कुछ ग्रामीण देर रात को वहां से गुजर रहे थे तो उन्होनें शोर मचा दिया। डकैतों ने ग्रामीणों को बंदूंकों से डरा धमकाकर भगा दिया। उसके बाद अपनी गाड़ी लेकर बीकानेर से बाहर निकल गए। जब तक पुलिस को सूचना दे दी गई थी।

सीकर के रामगढ़ इलाके में डकैतों की तलाश जारी

बीकानेर की पुलिस उनके पीछे लग गई। वे बीकानेर से निकलकर चूरू जिले में जा पहुंचे वहां पहले ही पुलिस तैयार थी। लेकिन नाकाबंदी को तोड़कर कच्चे रास्तों से होते हुए वे चूरू से भी निकलने में सफल हो गए। इस बीच चूरू, बीकानेर और सीकर पुलिस उनके पीछे लग गई। उनको सीकर के रामगढ़ इलाके में घेर लिया। पुलिस को देखकर डकैतों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक डकैत को गोली लगी, उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दो अन्य डकैतों को भी गोली लने की बात सामने आ रही है। सभी डकैत देर रात से आसपास के इलाके में छुपे हुए हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- डकैती करने आए पांच डकैतों का प्लान हुआ फ्लॉप, ग्रामीणों ने पकड़कर स्पॉट पर कर दिया इंसाफ, पड़ गया जान पर भारी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी