
जयपुर (jaipur News). लगातार विवादों में रहने के बाद आखिरकार अजमेर में सन 1992 में हुए सेक्स स्कैंडल पर बनी फिल्म अजमेर 92 आज देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही लोग इसे देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है। फिर वह चाहे राजस्थान के हो या अन्य किसी प्रदेश के। हालांकि अब तक इस मूवी के जो भी ट्रीजर सामने आए हैं। उनमें जो डायलॉग रखे गए हैं वह भी बेहद अलग है जो हकीकत कहानी से बिल्कुल मिलते जुलते है।
अजमेर में 1992 में हुई शर्मनाक घटना पर बनी फिल्म
निर्माताओं द्वारा जारी किए गए एक ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़के के माता-पिता किन्ही दो खबरी के पास आते हैं और एक लड़की का फोटो देकर कहते हैं कि पता करो कि हमारी बहू का रेप हुआ है या नहीं। भले ही ऐसा हकीकत में ना हो लेकिन कहानी उससे बिल्कुल मिलती-जुलती जा रही है क्योंकि राजस्थान में अजमेर जिले में सन 1992 में कुछ ऐसा ही हुआ। जहां केवल एक नहीं दर्जनों लड़कियां का रेप हुआ।
कॉलेज की एक लड़की को फसा शुरू हुआ रेप का गंदा खेल
दरअसल अजमेर में साल 1992 में तत्कालीन यूथ कांग्रेस अध्यक्ष चिश्ती सहित उसके कई दोस्तों ने सबसे पहले एक हाई प्रोफाइल कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की को अपना शिकार बना कर उसे झांसे में लिया और फिर उसके साथ ही अजमेर में एक फार्म हाउस पर रेप किया। आरोपियों ने इसी दौरान रेप पीड़िता की फोटो और वीडियो बनाई। इतना ही नहीं आरोपी इसके बाद उस लड़की के जरिए अन्य कई लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाते रहे और सब के अश्लील फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए।
जैसे ही वायरल हुई न्यूड फोटों शुरू हो गया मौत का तांडव
फिर हुआ यूं की जो फोटो लैब मालिक और कर्मचारी थे उनके जरिए मार्केट में वायरल हो गई इसके बाद कई रेप पीड़ितों ने तो डर के मारे सुसाइड कर लिया। घटना के बाद लड़कियां इतनी बुरी तरह से सहम गई कि वह न्याय की लड़ाई के लिए भी आगे नहीं आई अब केवल दो रेप पीड़िता आज भी न्याय की लड़ाई लड़ रही है। हालांकि इतने साल बीतने के बाद पुलिस 10 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन आरोपियों को अभी तक कोई सजा नहीं हुई है। वहीं करीब आधा दर्जन आरोपी अभी भी फरार है।
इसे भी पढ़ें- 250 से ज्यादा लड़कियों का रेप, नाबालिगों को भी नहीं छोड़ा, दिल दहला देगा 'Ajmer 92' का ट्रेलर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।