जयपुर में शुक्रवार(21 जुलाई) तड़के आधे घंटे के अंतराल में भूकंप के तीन झटके लगने से अफरा-तफरी मच गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि 3.4 तीव्रता का तीसरा भूकंप सुबह लगभग 4.25 बजे आया।
जयपुर. जयपुर में शुक्रवार(21 जुलाई) तड़के आधे घंटे के अंतराल में भूकंप के तीन झटके लगने से अफरा-तफरी मच गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि 3.4 तीव्रता का तीसरा भूकंप सुबह लगभग 4.25 बजे आया। यह 10 किलोमीटर की गहराई पर था। NCS ने ट्वीट किया कि भूकंप का पहला झटका सुबह 4.09 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर महसूस किया गया। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों की नींद उड़ गई। वे डर की वजह से घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के बाद कई इलाकों में बिजली भी चली गई।
आधा घंटे में जयपुर में तीन भूकंप के झटके जयपुर में दूसरा झटका सुबह 4.22 बजे आया। 5 किलोमीटर की गहराई पर 3.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया, ''जयपुर सहित राज्य के अन्य स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मुझे आशा है कि आप सभी सुरक्षित हैं!”
जयपुर में भूकंप-घर छोड़कर भागे लोग जयपुर में भूकंप के लगातार तीन झटके आने से लोग अपने-अपने घरों से दौड़ कर बाहर आ गए। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए। उनका कहना था कि ऐसा लगा जैसे बहुत तेज कोई धमाका हुआ है। पहले तो लगा कि कोई ब्लास्ट हुआ है, लेकिन बाद में भूकंप का पता चला। लोग अपने परिचितों, रिश्तेदारों और अन्य लोगों को फोन करके खैरियत पूछने लगे।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि राजस्थान में सवेरे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जो कुछ सेकंड के रहे। इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जयपुर के अलग-अलग इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों से हैरान करने वाले वीडियो सामने आए हैं। यह बेहद डराने वाले हैं। लोगों का कहना है कि अगर इसी तीव्रता से भूकंप कुछ देर और रह जाता तो भारी नुकसान हो सकता था।
यह भी पढ़ें
रायगढ़ लैंडस्लाइड की PHOTOS: भारी बारिश से जूझ रहे पूरे गांव पर आधी रात टूट पड़ा दु:खों का पहाड़