जयपुर में Earthquake का Live Video: 3 भूकंप ने उड़ा दी जयपुरवालों की नींद, तड़के 4 बजे घरों से भागे

जयपुर में शुक्रवार(21 जुलाई) तड़के आधे घंटे के अंतराल में भूकंप के तीन झटके लगने से अफरा-तफरी मच गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि 3.4 तीव्रता का तीसरा भूकंप सुबह लगभग 4.25 बजे आया।

जयपुर. जयपुर में शुक्रवार(21 जुलाई) तड़के आधे घंटे के अंतराल में भूकंप के तीन झटके लगने से अफरा-तफरी मच गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि 3.4 तीव्रता का तीसरा भूकंप सुबह लगभग 4.25 बजे आया। यह 10 किलोमीटर की गहराई पर था। NCS ने ट्वीट किया कि भूकंप का पहला झटका सुबह 4.09 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर महसूस किया गया। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों की नींद उड़ गई। वे डर की वजह से घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के बाद कई इलाकों में बिजली भी चली गई।

Latest Videos

आधा घंटे में जयपुर में तीन भूकंप के झटके जयपुर में दूसरा झटका सुबह 4.22 बजे आया। 5 किलोमीटर की गहराई पर 3.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया, ''जयपुर सहित राज्य के अन्य स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मुझे आशा है कि आप सभी सुरक्षित हैं!”

जयपुर में भूकंप-घर छोड़कर भागे लोग जयपुर में भूकंप के लगातार तीन झटके आने से लोग अपने-अपने घरों से दौड़ कर बाहर आ गए। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए। उनका कहना था कि ऐसा लगा जैसे बहुत तेज कोई धमाका हुआ है। पहले तो लगा कि कोई ब्लास्ट हुआ है, लेकिन बाद में भूकंप का पता चला। लोग अपने परिचितों, रिश्तेदारों और अन्य लोगों को फोन करके खैरियत पूछने लगे।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि राजस्थान में सवेरे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जो कुछ सेकंड के रहे। इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जयपुर के अलग-अलग इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों से हैरान करने वाले वीडियो सामने आए हैं। यह बेहद डराने वाले हैं। लोगों का कहना है कि अगर इसी तीव्रता से भूकंप कुछ देर और रह जाता तो भारी नुकसान हो सकता था।

यह भी पढ़ें

Earthquake in Jaipur: सुबह 4:09 बजे भूकंप के तेज झटकों से हिल गई राजस्थान की राजधानी, घर छोड़ भागे लोग

अहमदाबाद एक्सीडेंट: 9 लोगों को कुचलने वाले युवक की जगुआर में वो कौन थी? चौंक जाएंगे पढ़कर बिल्डर पिता की कहानी

रायगढ़ लैंडस्लाइड की PHOTOS: भारी बारिश से जूझ रहे पूरे गांव पर आधी रात टूट पड़ा दु:खों का पहाड़

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़