सार

जयपुर में लगातार तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। तेज झटकों से पूरा शहर हिल गया। घबराए लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। 

राजस्थान। प्रदेश की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि लोगों को तेज आवाज तक सुनाई दी। शहर में एक के बाद एक तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए जाने पर घबराए लोग अपने घरों बाहर भागकर आ गए। हालांकि भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना अब तक सामने नहीं आई है।

रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई भूकंप की तीव्रता
बताया जा रहा है कि सुबह 4:09 से 4:25 के बीच भूकंप के एक के बाद तीन झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घबरा गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। नेशनल सेंटर ऑफ सेसमोलॉजी के मुताबिक राजस्थान के जयपुर में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

ये भी पढ़ें. जयपुर Earthquake CCTV: लगातार 3 भूकंप ने उड़ा दी जयपुरवालों की नींद, तड़के 4 बजे घरों से भागे

लगातार तीन बार भूकंप के झटके
बताया जा रहा है कि तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पहला झटका सुबह 4.09 बजे महसूस किया गया। इसके बाद दूसरा झटका सुबह 4.23 बजे और तीसरा झटका दो ही मिनट बाद सुबह 4.25 बजे आया। इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल गए।

लोगों ने कहा-ऐसा लगा जैसे बड़ा धमाका हुआ हो

भूकंप आने पर डर के मारे लोग अपने-अपने घरों से दौड़कर बाहर आ गए। बड़ी संख्या में लोगों का कहना था कि ऐसा लगा जैसे बहुत तेज कोई धमाका हुआ है। पहले तो लोगों को लगा कि वास्तव में कोई धमाका हुआ है, लेकिन बाद में अपने परिचितों, रिश्तेदारों और अन्य लोगों को फोन करने पर पता चला कि भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र जयपुर से करीब 5 किलोमीटर दूर बताया गया है।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर बताया कि जयपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। उम्मीद करती हूं कि सभी लोग सुरक्षित होंगे। वहीं स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर भूकंप आने का वीडियो भी साझा किया है इसमें भूकंप के कारण एक कार हिलती दिख रही है। भूकंप इतना तेज था कि लोगों को विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी।