चुनाव से पहले राजस्थान में सीएम गहलोत करवा रहे बड़ा सर्वे: जीत पक्की कराने वाले उम्मीदवार को ही मिलेगा टिकट

राजस्थान मे इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। अपनी सरकार रिपीट करने के लिए सीएम गहलोत एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। इसके चलते ही कांग्रेस सर्वे करा रही जिसमें वे उन नेताओं के बारे में जानकारी निकलवा रही है जो चुनाव जीता सके।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय शेष बचा हुआ है। सरकार महंगाई राहत कैंप के जरिए अपनी योजनाओं का एक बार फिर राजस्थान के अंतिम छोर तक प्रचार प्रसार कर रही है। हालांकि इन कैंपों में लोगों को राहत भी मिल रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के लिए एक नया फार्मूला निकाला है। क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले करीब 1 साल से जा रहे हैं कि सरकार रिपीट हो।

चुनाव जीतने वाले नेताओं की पार्टी कर रही तलाश

Latest Videos

इसके लिए सीएम अशोक गहलोत केवल अब ऐसे उम्मीदवार देख रहे हैं। जो जिताऊ हो बजाय इसके कि लंबे समय से पार्टी से जुड़े हो। कांग्रेस इसके लिए एक सर्वे भी करवा रही है कि आखिर कौन सी सीट पर कौन सा उम्मीदवार उन्हें अच्छी जीत दिलवा सकता है। वही इस सर्वे के तहत 2018 में जो विधायक जीतने के बाद सचिन पायलट खेमे की तरफ चले गए। पार्टी उनकी टिकट काट भी सकती है हालांकि अभी तक इस बारे में पार्टी का कोई बयान नहीं आया है।

बागी विधायकों पर भी लागू होगा यही फॉर्मूला

वहीं बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों के साथ भी यही होगा। यदि सर्वे में पता चलता है कि वह अपनी सीट पर जीत दर्ज करवा सकते हैं तो उन्हें भी पार्टी टिकट देगी। इसके अलावा सचिन पायलट खेमे के विधायकों पर भी इस सर्वे में पॉजिटिव रिजल्ट आने पर ही उन्हें टिकट मिलेगा। क्योंकि सीएम गहलोत इस बार किसी भी हाल में चाहते हैं कि राजस्थान में 5 साल में सरकार चेंज होने का मिथक टूट जाए।

वही आपको बता दें कि मौजूदा सरकार में 13 निर्दलीय विधायक है। इनमें करीब 11 कांग्रेस विचारधारा के लोग हैं जिनमें एक दो तो ऐसे भी हैं जिन्हें पार्टी ने 2018 में टिकट नहीं दिया तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और फिर पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी ने भी इन्हें राजनीतिक नियुक्ति दी। इस बार के चुनाव में पार्टी इनकी प्रसिद्धि के आधार पर ही इन्हें टिकट देगी।

इसे भी पढ़े- अशोक गहलोत के लिए आसान नहीं सरकार रिपीट करवाना: राह में रोड़े बना अपना ही आईडिया, बन गया CM की सबसे बड़ी टेंशन

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts