राजस्थान बजट 2023: लाखों कर्मचारियों को गहलोत सरकार ने कर दिया खुश, पढ़ें प्रदेश सरकार के बजट की शानदार घोषणाएं

Published : Feb 10, 2023, 03:29 PM ISTUpdated : Feb 10, 2023, 05:18 PM IST
Announcement

सार

राजस्थान बड़ी गलफत के बाद आखिरकार सीएम अशोक गहलोत द्वारा बजट पेश कर ही दिया गया जिसमें हर वर्ग के लिए घोषणाएं की गई है। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए की गई ये घोषणाएं। पढ़िए पूरी खबर।

जयुपर ( jaipur). राजस्थान में गहलोत सरकार ने अपने बजट में एक ही घोषणा से आठ लाख से ज्यादा सरकारी कार्मिकों को और उनके परिवार को साधने की कोशिश की है। सरकार ने अपने इस बजट में सरकारी कार्मिकों के प्रमोशन नियमों को हल्का कर दिया है। यानि अब जल्द ही उनको प्रमोशन मिल जाएगा। इसके लिए नियम बनाने की तैयारी की जा रही है।

राजस्थान बजट 2023 में सरकारी कर्मचारियों के लिए ये घोषणाएं

सरकार ने प्रमोशन का समय करीब दो साल तक घटाने की तैयारी की है। यानि जो प्रमोशन पहले 9, 18, 27 की स्केल में होते थे वो प्रमोशन अब जल्द होंगे। उनके लिए नियमानुसार दो साल का समय कम कर दिया गया है। इसके अलावा संविदा कार्मिकों को भी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। संविदा वाले कार्मिकों को सरकार ने स्थायी करने की तैयारी कर ली है। उनके लिए नए नियम बनाए जांएगे।

बजट 2023 राजस्थान में बढ़ेगा ओपीएस का दायरा

सीएम ने ये भी कहा कि राजस्थान में ओपीएस (old pension scheme) का दायरा बढाया जाएगा। साथ ही राज्य निगम, बोर्ड, आयोगों और विश्वविद्यालय के सभी सरकारी कार्मिकों को भी ओपीएस (पुरानी पेंशन स्कीम)  का लाभ दिया जाएगा। पहले इनको इस दायरे से बाहर रखा गया था।

राजस्थान बजट में सफाई कर्मचारी के लिए घोषणा

सरकार ने तीस हजार से भी ज्यादा सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने की भी घोषणा की है। संविदाकर्मियों को शोषण मुक्त करने के लिए सरकार ने नई योजना शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने हर वर्ग के लिए इस बार बजट में अपनी तिजोरी खोल दी है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि अगर सरकार यह बजट पूरी तरह से लागू कर देती है तो सरकार का फिर से वापस आना तय है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी गलती, CM अशोक गहलोत ने पढ़ दिया पुराना बजट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद