चुनावी साल में राजस्थान सरकार के प्रचार का अनोखा तरीका, बस घर में बैठे-बैठे वीडियो बनाओ और जीतो लाखों रुपए

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी ने प्रचार का ऐसा अनोखा तरीका निकाला है कि इलेक्शन प्रचार भी हो जाए और लोगों को लाखों रुपए भी जीत सकते है। इसके लिए लोगों को बस एक छोटा सा काम करना होगा।

जयपुर (jaipur News). राजस्थान में चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार एक के बाद एक जनता को लुभाने के लिए बड़ी घोषणा कर रही है। चाहे बिजली सस्ती करने की हो या फिर यात्रा में छूट की। सरकार किसी भी कदम पीछे नहीं रुक रही है। यहां तक कि प्रदेश सरकार अब राजस्थान में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को भी रुपए देगी। इसी बीच सीएम अशोक गहलोत ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। इस घोषणा के लागू होने के बाद राजस्थान में लोग घर बैठे हुए लाखों रुपए कमा सकेंगे। बस उसके लिए उन्हें एक वीडियो बनाना होगा।

राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत वीडियो कॉन्टेस्ट की करेंगे शुरूआत

Latest Videos

दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट की शुरुआत करने वाले हैं। इसके जरिए सरकार अपनी योजनाओं का प्रचार आम लोगों से करवाएगी। कॉन्टेस्ट के तहत आमजन को सरकार की 10 योजनाओं के लाभार्थी का खुद का वीडियो या फिर अन्य किसी शिविर के लाभार्थी का वीडियो अपलोड करना होगा और फिर उन्हें इनाम मिल जाएगा। हालांकि वीडियो को अपलोड करते समय उन्हें हैशटैग सहित अन्य बातों का ध्यान रखना होगा। वीडियो में बस केवल इतना बताना होगा कि सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें इस तरीके से मिल पा रहा है।

वीडियो कॉन्टेस्ट जीतने वाले को कांग्रेस सरकार देगी लाखों का इनाम

सरकार ने पूरे कॉन्टेस्ट का जिम्मा राजस्थान के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को सौंपा है। जो विजेताओं का भी चयन करेगा। सरकार का मानना है कि सोशल मीडिया के जरिए करोड़ों लोगों तक सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार होगा। जानकारों की माने तो इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले विजेता को एक लाख, दूसरे स्थान पर आने वाले को 50 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले को 25 हजार और सांत्वना पुरस्कार सौ लोगों को दिया जाएगा जिसमें हर एक को 100 रुपए मिलेंगे। यह कांटेस्ट करीब 1 महीने तक चलने वाला है।

राजनीतिक जानकारों की मानें तो कांग्रेस की तुलना में भाजपा हमेशा से सोशल मीडिया एक्टिविटी में आगे रही है। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बार किसी भी हाल में नहीं चाहते कि वह भाजपा से दो कदम पीछे रहे। इसलिए वह लगातार अब वह मीडिया के जरिए सरकार के प्रचार - प्रसार में ज्यादा से ज्यादा घोषणा कर रहे हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts