गुजरात के बाद राजस्थान में तूफान ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। सबसे ज्यादा नुकसान मेवाड़ क्षेत्र में हुआ है। मेवाड़ क्षेत्र में बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, जालौर, सिरोही जैसे कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। सबसे ज्यादा बारिश राजस्थान के हिल स्टेशन माने जाने वाले सिरोही जिले के माउंट आबू में हुई है। वहां पिछले 30 घंटों में 360 एमएम बारिश दर्ज की गई है।