रिटायर्ड IAS और कंडक्टर में जमकर चले लात-घूंसे, वजह जान पकड़ लेंगे माथा

Published : Jan 12, 2025, 03:34 PM IST
Jaipur Crime News

सार

जयपुर में ₹10 के किराए को लेकर रिटायर्ड IAS अफसर और बस कंडक्टर के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों ने एक-दूसरे पर थप्पड़ मारे और मामला पुलिस तक पहुँच गया है।

जयपुर.  राजस्थान की राजधानी जयपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर और बस कंडक्टर एक दूसरे को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है। रिटायर्ड IAS ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानिए कैसे 10 रुपए की बात मारपीट तक जा पहुंची

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर आरएल मीणा ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि वह शुक्रवार को सुबह 11 बजे जयपुर से नायला जाने वाली लो फ्लोर बस में बैठे थे। उन्होंने कानोता बस स्टॉप तक का टिकट लिया था। लेकिन बस नायला पहुंच गई। वहां जब रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर बस से नीचे उतरने लगे तो कंडक्टर ने किराए के 10 रुपए और मांगे लेकिन वहां मीणा ने कंडक्टर को कहा कि उन्हीं की गलती से वह आगे आ गए। इसी दौरान बस कंडक्टर ने मीणा को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मीणा ने भी कंडक्टर को थप्पड़ मारा।

कंडक्टर की दादागिरी तो अफसर शाही का रुतबा

फिर दोनों एक-दूसरे पर मारपीट करना शुरू हो गए। बस में मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें बीच-बचाव करके छुड़ाया। फिर रिटायर्ड आईएएस पुलिस के पास पहुंचे और मामला दर्ज करवाया है। बरहाल यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। कोई इसे कंडक्टर की दादागिरी तो कोई अफसर शाही का रुतबा बता रहा है।

जानिए अब पुलिस क्या करेगी

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कानोता SHO उदय यादव का मामले में कहना है कि रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर आरएल मीणा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें-भीषण ठंड में आधी रात को चेहरा छिपाकर आते मर्द, रूम में इतजार करती थीं विदेश गर्ल

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद