भीषण ठंड में आधी रात को चेहरा छिपाकर आते मर्द, रूम में इतजार करती थीं विदेश गर्ल

Published : Jan 12, 2025, 02:59 PM IST
Spa Center Police Raid

सार

जोधपुर पुलिस ने 25 स्पा सेंटरों पर एक साथ छापेमारी की, जिसमें 21 मैनेजर और ग्राहक हिरासत में लिए गए। 40 से ज़्यादा युवतियों को भी पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ जारी है। स्थानीय लोगों की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।

जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर में अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने शनिवार रात को बड़े स्तर पर कार्रवाई की। पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में 25 स्पा सेंटरों पर एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान 21 मैनेजर और ग्राहकों को हिरासत में लिया गया। वहीं, चालीस से भी ज्यादा कुछ युवतियों को भी पकड़ा गया। वे अलग-अलग शहरों की बताई जा रही हैं। पुलिस ने बताया कि अधिकतर स्पा सेंटरों पर बेहद छोटे अक्षरों में स्पा की जानकारी थी। कई के बाहर तो कई गाड़ियां खड़ी थीं। मसाज कराने वालों की भीड़ लगी हुई थी।

स्पा सेंटर पर मिले आपत्तिजन हालात

पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इससे पहले पुलिस लाइन स्थित सरदार पटेल सभागार में सभी टीमों को ब्रीफिंग दी गई। आईपीएस अधिकारी अभिषेक अंडासू के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त और महिला थानाधिकारियों सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीमों ने इस छापेमारी को अंजाम दिया। हांलाकि छापेमारी के दौरान कुछ स्पा सेंटर बंद पाए गए, जबकि कई जगहों पर संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। पुलिस ने 10 व्यक्तियों को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा। 21 मैनेजर और ग्राहकों को पूछताछ के लिए संबंधित थानों में भेजा गया है। पकड़ी गई युवतियों की पहचान की जा रही है। उनके दस्तावेज लिए जा रहे हैं।

भारत घुमने के नाम पर आती विदेशी लड़कियां करती गंदा काम

स्थानीय लोगों ने ही इस बारे में पुलिस को सूचनाएं दी थी। उसके बाद पुलिस ने पूरे कस्बे में एक साथ रेड की। उल्लेखनीय है कि जोधपुर समेत कई शहरों में स्पा सेंटर पर छापे मारे जाते हैं। पिछले दिनों बाड़मेर शहर में कलेक्टर टीना डाबी ने भी रेड की थी और एक स्पा सेंटर पर छापा मारा था। वहां से संदिग्ध हालत में लडकियां पकडी गई थी। इससे पहले जयपुर में भी बड़ी रेड हुई थी। जैसमलेर में तो कई विदेशी लड़कियां पकड़ी थी। जो भारत घुमने के नाम पर वीजा लेकर आई थी और यहां पर स्पा सेंटर्स पर मसाज के नाम पर अनैतिक काम कर रही थीं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद