राजस्थान में पहली बार पेपर लीक करने वालों पर ED की रेड, 7 जिलों के 20 ठिकानों पर एक साथ पड़े छापे

राजस्थान में RPSC पेपर लीक में बड़ी कार्रवाई करते हुए ED ने सोमवार के दिन रेड की। सात जिलों में बीस से भी ज्यादा ठिकानों पर छापे जारी है। CRPF की टीम सिक्योरिटी के लिए लेकर आए। जयपुर, जालोर, डूंगरपुर, अजमेर, जोधपुर, बाड़मेर और उदयपुर में एकसाथ रेड।

जयपुर (jaipur News). पिछले साल नवम्बर में राजस्थान में हुए वरिष्ठ अध्यापक शिक्षक भर्ती परीक्षा (RPSC) मे जीके का पेपर लीक कराने वाले मामले में अब ईडी की भी एंट्री हो गई है। ED ने इस मामले में सोमवार, 5 जून के दिन पेपर लीक करने वाले आरोपियों और उनके नजदीकी रिश्तेदारों के यहां छापे मारे हैं। सवेरे दस बजे से चल रही रेड की यह कार्रवाई जारी है और देर रात तक जारी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस एक्शन में करोड़ों रुपयों के लेनदेन के दस्तावेज ईडी के अफसरों को मिले हैं।

राजस्थान में सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक में ईडी की हुई इंट्री

Latest Videos

दरअसल वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में अब तक साठ से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से कुछ तो एक एक लाख रुपए के इनामी थे। इनमें कई सरकारी कार्मिक भी शामिल हैं। कुछ लोग अभी भी फरार चल रहे हैं। इन साठ लोगों में मास्टरमाइंड है बाबूलाल कटारा जो कि आरपीएससी में पदाधिकारी था।

RPSC ने कंडक्ट कराई थी सीनियर टीचर भर्ती एग्जाम

आरपीएससी यानि वो सरकारी एजेंसी जो सरकारी परीक्षाएं कराती है। यह परीक्षा भी RPSC ने कराई थी। बाबूलाल कटारा ने करीब सत्तर से अस्सी लाख रुपए में इस परीक्षा का पेपर शेरसिंह उर्फ अनिल मीणा को बेचा था। अनिल मीणा सरकारी स्कूल का वाइस प्रिसीपल था। उसने पचास पचास लाख में ये पेपर कई लोगों को बेच दिया। उन कई लोगों ने पांच से दस लाख रुपए में और कई लोगों को पेपर बेच दिया। एक पेपर बेचकर लोग करोड़पति बन गए। अब राज खुला तो लगभग सभी अरेस्ट किए जा चुके हैं। करोड़ों के लेनदेन की बात सामने आने पर अब ईडी ने छापे मारना शुरू कर दिया है।

राजस्थान में सुबह से जारी है ED की छापेमारी

ईडी की टीम ने आज अजमेर में बाबूलाल कटारा के ऑफिस में छापे मारे। डूंगरपुर में बाबूलाल के घर पर रेड की। बाडमेर में भजनलाल नाम के एक व्यक्ति के घर रेड की है। उसके अलावा जालोर, उदयपुर जयपुर में भी रेड जारी है। इस मामले में करीब दस लोग हैं जिनमें लाखों करोड़ों रुपयों का आदान प्रदान हुआ है। इन लोगों में से अधितकर गिरफ्तार हैं। इनके नाम बाबूलाल कटारा, शेरंसिंह, अनिता मीणा, सुरेश विश्नोई, अनिल ढाका, रामगोपाल मीणा, राजीव, बाबूलाल कटारा का बेटा दीपेश कटारा और अन्य लोग शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक में सबसे बड़ा खुलासाः 10 लाख में खरीदा पेपर 5-5 लाख रुपए में बेच अमीर बना आरोपी

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी