सार
राजस्थान में हुई थर्ड ग्रेड की एग्जाम (REET) में हुए पेपर लीक मामले में पुलिस ने 29 लोगों को अरेस्ट किया गया। आरोपी ने 10 लाख में पेपर खरीद 5-5 लाख रुपए में कई स्टूडेंट को बेचकर झटकों में करोड़पति बन गया। आरोपी है सुरेश जाट नाम का सरगना।
जोधपुर (jodhpur). तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा (REET) के मामले में पेपर लीक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस परीक्षा में पेपर लीक वैसे तो सरकार ने नहीं माना है लेकिन पेपर लीक जैसे ही मामले की जांच की जा रही हैं। इस मामले में 29 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी अभ्यर्थी हैं। इनके अलावा कुछ के लापता होने के बारे में जानकार मिल रही है। बनाड़ पुलिस था जोधपुर में केस दर्ज किया जा रहा है।
मैरिज गार्डन में बैठ साल्व कराया जा रहा था पेपर
दरअइसल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित कराई जाने वाली इस तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के मामले में आज जोधपुर के बनाड थाना क्षेत्र में बड़ा खुलासा हुआ। पता चला कि परीक्षा शुरू होने से कई घंटों पहले बनाड़ में स्थित एक मैरिज गार्डन में कई अभ्यर्थियों को पेपर हल कराया जा रहा था। पुलिस ने दबिश दी तो वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने 29 लोगों को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि सभी अभ्यर्थी थे और सभी को पहले तो पुलिस ने हिरासत में लिया, उसके बाद परीक्षा दिलवाई और उसके बाद फिर से हिरासत में ले लिया गया।
सरकारी टीचर एग्जाम पेपर लीक का सरगना पकड़ाया
बताया जा रहा है कि सुरेश जाट नाम के एक सरगना को भी पकड़ा गया है। उसने जालोर जिले के एक शख्स से दस लाख में पेपर लिया और उसके बाद इसे पांच पांच लाख रुपए में जोधपुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बेच दिया। कईयों ने खुद ही इसे हल कर लिया और कईयों को आज सवेरे पेपर हल करने के लिए बुलाया गया। जिनकों बुलाया गया अब वे थाने मे हैं, उनके उपर केस बनाने की तैयारी की जा रही है। जिस शख्स से पेपर लिया गया था उसका फोन बंद है। उसके बारे में जांच की जा रही है। जालोर पुलिस से संपर्क किया गया है।
अब बात डीसीपी की.... डीसीपी पूर्व जोधपुर अमृता दुहान ने बताया कि जो पेपर हल किया जा रहा था और जो पेपर मिला वह दोनो को मिलान किया गया है। उसमें से प्रश्न पत्र नहीं मिले हैं। अब मामला ठगी समेत अन्य मामलों को लेकर है। इसी आधार पर जांच पउताल कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े- ये राजस्थान है-यहां पेपर लीक होना आम बात: अब तो परीक्षा से पहले ही आंसर सॉल्व करते मिले स्टूडेंट