दरिंदगी से दहला राजस्थानः हर रोज टॉफी देने वाले ने ही बर्बाद कर दी जिंदगी, मासूम के साथ जो किया देखकर दहला दिल

राजस्थान के जयपुर शहर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ढाई साल की मासूम बच्ची जो सही से बोल भी नहीं पाती थी उसके साथ पड़ोसी द्वारा रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद गंभीर हालत में बच्ची को भर्ती कराया गया।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 12, 2023 10:00 AM IST / Updated: May 12 2023, 04:25 PM IST

जयपुर (jaipur news). सिर्फ ढाई साल की बच्ची के साथ तीस साल के दरिंदे ने हैवानियत कर डाली। जो बच्ची अभी बोलना भी सही तरीके से नहीं सीख सकी थी वह अब मां से पूछ रही है कि उसे क्या हुआ है और दर्द क्यों हो रहा है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं । मामला राजस्थान के बांरा जिले का है। बांरा जिले की सीसवाली थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

रोज देता था चॉकलेट, नहीं पता था इतने गंदे है इरादे

पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम बच्ची के पड़ोस में रहने वाला सोनू नाम का युवक बच्ची को खिला रहा था। बच्ची के माता पिता भी सोनू पर भरोसा करते थे क्योंकि वह अक्सर बच्ची को टाफी चॉकलेट देता था। परिवार को सोनू का इरादा नहीं पता था। उन्होंने बच्ची को उसके साथ छोड़ दिया। वह बच्ची को लेकर अपने साथ चला गया। उसके बाद आधा घंटे के बाद बच्ची अपने घर के नजदीक ही रोती हालत में मिली। उसके पैरों में खून रिस रहा था। सबसे पहले उसकी बुआ ने उसे देखा। उसके बाद बच्ची बेहोश हो गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

हवस में कर दिया मासूम का जीवन बर्बाद

बांरा जिला अस्पताल में इलाज के बाद आज सवेरे बच्ची को कोटा के लिए रेफर कर दिया गया। कोटा में उसका इलाज चल रहा है। उसकी सर्जरी करने की बात कही जा रही है। वह इतनी डरी हुई है कि उसकी बोली भी नहीं निकल रही हैं । मां और परिवार के सदस्यों का हाल बेहाल है। उधर बांरा पुलिस ने देर रात ही आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वह शराब के नशे में बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि बच्ची को रोता हुआ छोड़कर वह फरार हो गया था। उसने बच्ची को पांच रुपए और एक चॉकलेट थमा दी थी।

इसे भी पढ़े- अलर्ट करने वाली खबर: नौकर ने मालिकन के साथ किया रेप, वारदात को अंजाम देने के लिए अपनाई पूरी फिल्मी कहानी

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
UGC NET Exam 2024 से पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk