9 साल के बेटे के सामने पिता ने हथौड़ा से बिछा दीं 4 लाशें, कोख में पल रहे बच्चे को भी मार डाला

Published : Apr 01, 2025, 11:50 AM IST
shocking crime stories

सार

Jaipur News :  राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां घर के मुखिया ने अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतारकर खत्म कर दिया। दुखद बात यह है कि कोख में पल रहे बच्चे को भी मार डाला…

जयपुर. राजधानी जयपुर में त्योंहार यानी गणगौर के दिन भयंकर कत्लेआम हुआ है। परिवार के मुखिया समेत चार लाशें एक घर से बरामद की गई। हांलाकि उनमें एक दुनिया में आने वाला नन्हा मेहमान भी शामिल है। मौत के कारणों को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आज शाम तक दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया जाएगा। फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामला करधनी थाना इलाके में शिव विहार कॉलोनी का है।

क्यों मुखिया ने जयपुर में मचाया कत्लेआम

दरअसल जयपुर के करधनी इलाके में शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले पंकज कुमावत ने अपनी पत्नी सुनीता और विधवा चाची मधु की हत्या कर दी। संगीता गर्भवती थी और कुछ ही महीनों में घर में नन्हा मेहमान आने वाला था। परिवार में नौ साल का बेटा यांश भी है। बेटा और परिवार घर पर ही था। इस दौरान देर शाम को पिता पंकज कुमावत घर आया और दनादन बिछा दी लाशें

हथौड़ी से सैंकड़ों वार करके खुद ने कर लिया सुसाइड

युवक ने हाथ में हथौड़ी उठाई और सबसे पहले  पत्नी सुनीता को कमरे में बुलाया और दरवाजा बंद कर दिया। उसके बाद पत्नी के सिर में हथौड़ी मारी और फिर पूरे शरीर पर सैंकड़ों वार किए। नौ साल का बेटा यांश देख रहा था। पिता उसकी ओर भी दौड़ा लेकिन वह बच गया और घर से भाग गया। बाद में चाची मधु वहां आई तो पंकज ने उसे भी हथौड़ी से वार कर मार दिया। फिर खुद कमरे में सुसाइड कर लिया।

किस वजह से युवक ने खत्म कर दिया पूरा परिवार

पुलिस ने बताया कि पंकज ने करीब दो साल पहले ही नया घर लिया था। वह ऑटो चलाता था। इनकम इतनी नहीं थी कि कर्ज चुका सके, लेकिन वह सर्वाइव कर रहा था। पंकज ने अपने ससुराल से भी कुछ आर्थिक मदद ली थी। चार से पांच दिन पहले पत्नी से भी विवाद हुआ था। पुलिस ने कहा कि नौ साल का बेटा इस घटना से सदमे में है। फिलहाल उससे पूछताछ करने की कोशिश कर रहे हैं। आज तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी