SI की पत्नी ने किया सुसाइड, मौत से पहले लिखा-पति पुलिसवाले के रूप में हैवान है!...भगवान उसे सजा जरूर देना

Published : Mar 09, 2023, 06:42 PM ISTUpdated : Mar 09, 2023, 07:05 PM IST

जयपुर में चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने ससुराल वालों के टॉर्चर से परेशान होकर सुसाइड कर लिया है। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा-कहा उसके ससुरालवालों को भगवान सजा जरूर देना।

PREV
15

जयपुर. राजधानी जयपुर की रहने वाली शिवानी की शादी करीब 1 साल पहले हुई थी।  पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च करके बेटी को विदा किया था,  लेकिन उन्हें क्या पता था कि शादी के कुछ महीनों के बाद ही बेटी हमेशा के लिए दुनिया छोड़ जाएगी । जयपुर के मानसरोवर थाने में शिवानी के पिता ने शिवानी की मौत के बाद शिवानी के ससुराल पक्ष और उसके पति के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

25

क्रूर ससुराल वालों का अत्याचार वो चुपचाप सहती रही
मानसरोवर पुलिस ने बताया कि 25 साल की शिवानी की शादी सीआईएसफ में सब इंस्पेक्टर प्रसनजीत से हुई थी।  प्रसनजीत भुवनेश्वर में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर तैनात है।  शिवानी के पिता नरेंद्र ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि शिवानी को कुछ महीनों से लगातार परेशान किया जा रहा था।  शादी में गाड़ी और लाखों रुपयों का दहेज देने के बावजूद भी बेटी को मारपीट की जा रही थी।  वह चुपचाप सहती जा रही थी ताकि उसके पीहर पक्ष के लोगों को परेशानी ना हो ।

35

होली खेलकर अपने कमरे में गई और कुछ देर मौत
लेकिन कुछ दिन पहले वे लोग बेटी को जबरदस्ती नरेंद्र के घर के बाहर छोड़ गए।  जबकि बेटी तेज बुखार में थी।  मानसरोवर थाने में जो केस दर्ज कराया गया है उसमें यह रिपोर्ट दी गई है कि 7 मार्च को जब परिवार के लोग होली खेल रहे थे तो कुछ देर पहले ही शिवानी भी होली खेलकर अपने रूम में गई थी।  शिवानी के पिता नरेंद्र ने प्रसनजीत के पिता के फोन पर बातचीत की थी और उनका कहना था कि वह जल्द ही बेटी को आकर ले जाएं । इसी बात से शिवानी परेशान थी और उसने सुसाइड नोट लिखकर अपनी जान दे दी।  कुछ देर के बाद उसकी लाश उसके कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली ।

45

मौत से पहले की थी पिज्जा पार्टी
बताया जाता है कि शिवानी ने मरने से पहले अपनी सहेलियों को घर पर बुलया और उनके साथ जमकर होली  खेली। इसके बाद सभी के साथ मिलकर पिज्जा पार्टी भी की। आट्‌र्स से ग्रेजुएट शिवानी शादी से पहले निजी कंपनी में जॉब करती थी। शादी के बाद उसने जॉब छोड़ दी थी।

55

भगवान उसे सजा जरूर दिलवाना
सुसाइड नोट में उसने लिखा कि भगवान इन लोगों को मत छोड़ना, इन लोगों ने मेरी बहुत बेज्जती की है । उन्हें सजा जरूर दिलवाना। उसने सुसाइड नोट में पति प्रसनजीत और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों का नाम दर्ज किया है।

Recommended Stories