दरअसल, नागौर के डेगाना क्षेत्र के रहने वाले 53 वर्षीय ओमप्रकाश देर शाम किसी काम से गांव से बाहर गए हुए थे। जब वह वापस लौट रहे थे तो गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ही एक सरकारी स्कूल के सामने एक पानी के टैंकर की उनकी बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे कि ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। ओमप्रकाश का शरीर टैंकर के नीचे आ गया। ही गांव वालों को इसकी खबर लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और ओमप्रकाश के शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया।