दुनिया का सबसे अभागा बाप: बेटा-बेटी एक साथ बने दूल्हा-दुल्हन, पिता उनका चेहरा तक नहीं देख पाया

Published : Mar 09, 2023, 01:04 PM ISTUpdated : Mar 09, 2023, 01:13 PM IST

घर में खुशी का माहौल था, बेटा-बेटी दोनों एक साथ दूल्हा-दुल्हन बने थे। कुछ घंटो बाद उनकी शादी होनी थी। लेकिन हुआ कुछ ऐसा की पिता अपने संतानों का चेहरा भी नहीं देख पाया और मौत हो गई। यह दुखद घटना राजस्थान के नागौर जिले की है।

PREV
15

नागौर.  राजस्थान के नागौर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक अधेड़ की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल अधेड़ पानी के टैंकर के नीचे आ गया। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अब भले ही यह घटना एक मामूली घटना हो लेकिन मृतक के परिवार के लिए यह उनके जीवन की सबसे बड़ी घटना थी वह अभी तक इस घटना के सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं क्योंकि जिस अधेड़ की मौत हुई उसके बेटा बेटी अगले कुछ ही घंटों में दूल्हा- दुल्हन बनने वाले थे। मतलब दोनों की एक ही दिन गांव में शादी थी।

25

दोनों की शादी तो तय समय पर ही हो गई, लेकिन जैसे ही उन्हें पिता के मौत की खबर लगी तो गांव में कोहराम मच गया। दूल्हा-दुल्हन बने बेटा-बेटी की चीखों से मंडप गूंज उठा। आलम यह था कि परिवार और रिश्तेदार भी उनको चाहकर नहीं समझा पा रहे थे।
 

35

दरअसल, नागौर के डेगाना क्षेत्र के रहने वाले 53 वर्षीय ओमप्रकाश देर शाम किसी काम से गांव से बाहर गए हुए थे। जब वह वापस लौट रहे थे तो गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ही एक सरकारी स्कूल के सामने एक पानी के टैंकर की उनकी बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे कि ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। ओमप्रकाश का शरीर टैंकर के नीचे आ गया। ही गांव वालों को इसकी खबर लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और ओमप्रकाश के शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया।

45

अगले दिन जब शादी का दिन था उस दिन भी गांव वालों ने यह खबर परिवार में नहीं बताई। ओमप्रकाश के दोनों बेटे बेटी की शादी करवा दी। परिवार को कहा गया कि ओमप्रकाश किसी जरूरी काम से गया हुआ है। इसके बाद दोनों के फेरे करवा दिए गए। दुल्हन को विदा कर दिया गया और बेटा भी दुल्हन लेकर आ गया।

55

यह सब होने के बाद जब परिवार वालों को इसकी खबर दी गई तो जिस घर में नाच गाने का और जश्न का माहौल था वहां मातम पसर गया। परिवार के लोग चीख चीख कर रोने लगे। आपको बता दें कि ओमप्रकाश की पत्नी का 1 साल पहले ही देहांत हो चुका था। ओम प्रकाश ने ही अपने दोनों बेटे - बेटी की शादी की तैयारियां की थी। लेकिन कुदरत का खेल कुछ ऐसा हुआ कि अपने बेटे और बेटी को वह दूल्हा दुल्हन के कपड़ों में नहीं देख पाया ।अब आज ओमप्रकाश के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना के बाद अब पूरे गांव में शोक की लहर छाई हुई है।

Recommended Stories