विदेश से आई गोरी छोरियों ने राजस्थानी छोरों को कुछ यू लगाया गुलाल, देखिए राजस्थान में अनोखी होली की तस्वीरें
जयपुर (jaipur news).कोरोना महामारी के चलते जहां दो साल तक कहीं कोई त्यौहार उल्लास से नहीं बन सके वहीं अब सारे प्रतिबंध हटने के बाद लोग हर फेस्टिवल को जमकर इंजॉय कर रहे है। आज होली का त्यौहार प्रदेश भर में विदेशी मेहमानों की मौजूदगी में धूमधाम से मना
रंगों का त्योहार होली राजस्थान में शानदार तरीके से मनाया जा रहा है। राजस्थान के लगभग हर शहर में होली का शानदार आयोजन किया जा रहा है।
कई जिलों में सरकार की ओर से भी आयोजन किए गए हैं, लेकिन जो होली जयपुर राजधानी की है ऐसी होली पूरे राजस्थान में कहीं नहीं है।
होली पर इस बार जयपुर शहर में 25 जगहों पर बड़े आयोजन किए गए हैं। जयपुर में इस बार बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान होली खेलने आए हैं।
कोरोनावायरस के चलते जहां कोई भी विदेशी नागरिक यहां होली मनाने नहीं आ पाया था वहीं अब यह महामारी के बाद इस समय हुआ यह प्रोग्राम सबसे पहला बड़ा आयोजन है।
राजस्थान के पुष्कर में भी इस बार कई सालों के बाद 4 दिन का बड़ा आयोजन किया गया है, इसमें हर दिन अलग-अलग रंग और त्यौहार मनाई जा रहे हैं। पुष्कर के बाद बात बारां जिले की करें तो वहां की होली भी शानदार है।
बीकानेर जिले में ट्रेडिशनल तरीके से पानी वाली होली खेली जाती है, राजस्थान के अन्य शहरों में भी कई आयोजन होली के मौके पर किए गए हैं।
जयपुर के सबसे बड़े रंगों के व्यापारी सुरेश कुमार का कहना है कि पूरे राजस्थान में करीब 50 करोड़ से भी ज्यादा के रंग बिके हैं।
इस रंग में भंग पड़ने का काम होता है, त्यौहारों में शराब की बिक्री होना। होली के समय राजस्थान में सबसे ज्यादा शराब बिकने का भी माहौल रहता है।