राजस्थान की यह महिला के डांस के जरिए पारंपरिक पहनावे को दे रही बढ़ावा, लोग बोले- नए दौर में भी बचाए रखा कल्चर
झुंझुनूं. राजस्थान में इन दिनों एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला राजस्थानी ड्रेस और आभूषण पहनकर डांस करते हुए दिखाई दे रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। जानिए क्यो कर रहे लोग तारीफ।
सोशल मीडिया में राजस्थान की पारंपरिक ड्रेस पहन कर वीडियो अपलोड करने वाली जिस महिला की लोग गजब तारीफ कर रहे है जानिए उस वुमन के बारे में।
हम बात कर रहे है अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस को सोशल मीडिया में फेमस करने वाली महिला की। यह महिला राजस्थान के ढूंढ इलाके की रहने वाली सीमा लामोरिया है। जो एक गृहिणी है।
सीमा को बचपन से ही राजस्थानी कल्चर और पहनावा काफी पसंद था। उसका यह शौक उम्र बढ़ने के साथ-साथ लगातार बढ़ता गया।
अभी शादी होने के बाद कोई भी ससुराल या पीहर में कोई भी फंक्शन या त्यौहार हो सीमा केवल राजस्थानी पोशाक में ही नजर आती है। इसके अलावा वह डांस भी राजस्थानी गानों पर ही करती है।
आपको बता दें कि सीमा के सोशल मीडिया पर करीब लाखों फॉलोअर्स है। इतना ही नहीं उनकी एक फोटो जब सोशल मीडिया पर अपलोड की जाती है तो महज 24 घंटे में ही उस पर करीब ढाई लाख से ज्यादा लाइक आते हैं।
इस बारे में सीमा का कहना है कि वह तो अपनी रियल लाइफ ही सोशल मीडिया पर बताती है। हालांकि उन्हें राजस्थानी कल्चर और पहनावे का शौक है।
सीमा कहती है कि भले ही हम कहीं क्यों ना रहे हमें हमारी संस्कृति और परंपराओं को नहीं भूलना चाहिए। यही एक बात है जो हमें हमारी जमीन से जोड़े रखती है।
महिला की ये बात सुनकर लोग तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि आज के आधुनिक युग में भी यह महिला राजस्थान के पारंपरिक रीति-रिवाजों पहनावे आदि को बढ़ावा दे रही है, जो कि काफी सराहनीय काम है।