- Home
- States
- Rajasthan
- तस्वीरों में देखिए पुष्कर की जबरस्त होली: विदेशी लड़कियों ने जमकर किया डांस, फाड़े कपड़े-फायर ब्रिगेड हुई बौछार
तस्वीरों में देखिए पुष्कर की जबरस्त होली: विदेशी लड़कियों ने जमकर किया डांस, फाड़े कपड़े-फायर ब्रिगेड हुई बौछार
अजमेर (Ajmer news). राजस्थान के अजमेर शहर में स्थित पुष्कर में होली ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी फेमस है। आज के दिन यहां विदेशी मेहमानों के साथ मिलकर धूमधाम से होली खेली गई। रेतीले ढेरों को बीच जमकर उड़े गुलाल देखें होली को धूम की झलकियां..

अजमेर शहर का पुष्कर इलाका अपनी होली के लिए देश-विदेश में फेमस है। यहां लोग दिन निकलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया लोगों में होली मनाने का जोश बढ़ता गया।
रंगों के इस महोत्सव में इजरायल, कनाडा, लंदन, यूके, अमेरिका जापान सहित कई देशों के मेहमान शामिल होने पहुंचे। जिन्होंने डीजे को धुनों में जमकर डांस करते हुए गुलाल लगाए।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के चलते यहां युवतियों ने बेखौफ होकर युवकों के साथ होली खेली। लड़कियों में होली खेलने का इतना जोश देखने को मिला की उन्होंने ढोल बजाकर इंजॉय किया।
पुष्कर में हर साल कपड़ा फाड़ होली का आयोजन किया जाता था लेकिन इस बार प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी लेकिन त्यौहार के आनंद में इस नियम को भुला कुछ लोगों ने कपड़ा फाड़ होली भी मनाई। हालाकि आयोजको की चेतावनी के बाद किसी ने भी इस तरह की गलती नहीं की।
होली के खास पलों को कैप्चर करने का जुनून लोगों में दिखा, रंगों से रचे हुए चेहरे डांस की मस्ती को युवाओं ने अपने कैमरे में किया। मस्ती के बीच कई युवा समूह सेल्फी लेते नजर आए।
लोगों को इस त्यौहार में खुशी भरने का काम प्रदेश की नगर पालिका ने किया। दरअसल नगर पालिका की फ्रायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पानी की बौछार की जिसमें युवाओं ने जमकर मस्ती की।
इस पुष्कर होली महोत्सव में विदेशी मेहमानों के साथ देश के अलग अलग राज्यों के लोग भी शामिल हुए। और जमकर रंग गुलाल लगाते हुए होली खेली।
इसे भी पढ़े- देश में यहां मनाई जाती सबसे खतरनाक होली: पूरी रात होते हैं बारूद से धमाके, पिचकारी की जगह चलती है बंदूक
पहले यह कार्यक्रम वराह घाट व ब्रह्म चौक में होता था लेकिन प्रशासन द्वारा वहां अनुमति नहीं देने के बाद इसे मेला ग्राउंड में आयोजित कराया गया। जहां स्थानीय लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो, लोग शांति और उल्लास के साथ इस त्यौहार को मना पाए इस लिए प्रदेश पुलिस पूरी तरह मुश्तैद रही। वहीं बॉर्डर इलाकों में जवानों द्वारा होली इस तरह इंजॉय की गई।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।