जयपुरः महिला से गैंगरेप, अस्पताल में पति को देख रो पड़ी-4 दिन दर्द से तड़पकर मौत

जयपुर में एक महिला के साथ उसके परिचित और उसके साथियों ने गैंगरेप किया और मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई। महिला अपने पीहर से ससुराल जा रही थी जब यह घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 30, 2024 4:10 AM IST / Updated: Sep 30 2024, 11:43 AM IST

जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां अपने पीहर से ससुराल जा रही एक महिला के साथ परिचित युवक और उसके साथियों ने ही गैंगरेप किया। जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट के चलते महिला की हालत गंभीर हुई। जिसके बाद आरोपी महिला को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल में 4 दिन तक इलाज चलने के बाद महिला की मौत हो गई। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मायके से ससुराल नहीं आ पाई और….

Latest Videos

मृतका महिला के पति ने राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में चाकसू पुलिस थाने में परिचित सहित कुल चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस इस मुकदमे के आधार पर अब पूरे मामले की जांच कर रही है। थाना अधिकारी राजूराम के अनुसार पीड़िता के पति ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि 21 सितंबर को उसकी पत्नी अपने पीहर से रवाना हुई। जैसे ही वह कोटखावदा पहुंची तो वहां उसे एक परिचित मिला। जिसने उसकी पत्नी को नशीला पदार्थ पिलाया और फिर अपने साथ सुनसान जगह ले गया और वहां अपने साथियों को बुलाकर गैंगरेप किया।

पत्नी को होश आया तो पति से लिपटकर बिलखने लगी

इस बीच जब उसकी पत्नी को होश आ गया तो उसने उन लोगों का विरोध करना शुरू किया। विरोध करने पर परिचित और उसके साथियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट में वो गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए आरोपी नजदीकी लालसोट अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल के द्वारा महिला के पति को फोन किया गया और उसे बुलाया गया। पति को देखकर वो उनसे लिपटकर रोने लगी। हालत में कुछ सुधार होने पर महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया।

जयपुर पहुंचने से पहले ही आ गई मौत

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 2 दिन बाद ही महिला की तबीयत फिर खराब हो गई तो उसे इलाज के लिए वापस भर्ती करवाया गया। 25 सितंबर को हालत गंभीर होने पर पीड़ित महिला को इलाज के लिए जयपुर रैफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने पहले सवाईमाधोपुर में एफआईआर दर्ज करवाई लेकिन घटना राजधानी जयपुर की होने के चलते सवाईमाधोपुर पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर दर्ज करके उसे जयपुर के चाकसू थाने में ट्रांसफर कर दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल