
Success Story of a Farmer Son : राजस्थान की धरती एक बार फिर गर्वित हुई है। जयपुर के प्रेमपुरा गांव से ताल्लुक रखने वाले डॉ. नरेंद्र नेहरा ने महज 24 वर्ष की आयु में मेडिकल ऑफिसर बनकर साबित कर दिया कि समर्पण और संघर्ष से कोई भी सपना हकीकत बन सकता है। इस खबर में आप पढ़िए कैसे एक किसान के बेटे ने तीन स्टेट यानि पंजाब-हरियाणा और राजस्थान में डॉक्टर बनकर सेवा की। इस दौरान उन्होंने कई ऐसे लोगों की भी जिंदगी बचाई जिनके पास इलाज कराने तक के पैसे नहीं रहते थे।
एक किसान परिवार से आने वाले डॉ. नरेंद्र ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पिंक सिटी स्कूल, हिंगोनिया से पूरी की और फिर अजमेर के प्रतिष्ठित जेएलएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर 2024 में इंटर्नशिप पूरी की। इंटर्नशिप पूरी होते ही उन्होंने बिना समय गंवाए पंजाब के फाजिल्का में दो महीने और फिर हरियाणा के सिरसा में तीन महीने तक चिकित्सा अधिकारी के रूप में सेवाएं दीं। इस दौरान हजारों मरीजों का इलाज कर उन्होंने चिकित्सा सेवा में गहरी समझ और अनुभव अर्जित किया।
डॉ. नेहरा की इस सफलता की कहानी सिर्फ एक परीक्षा पास करने तक सीमित नहीं है। यह उस युवा की कहानी है जिसने कठिनाइयों में भी हार नहीं मानी। उनका सपना शुरू से ही था कि वे अपने जैसे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज दे सकें। वे बताते हैं कि इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता – किसान मदनलाल नेहरा और गृहणी मीरा देवी – का बड़ा योगदान है। उन्होंने हर कदम पर साथ दिया, चाहे वह आर्थिक सहयोग हो या मानसिक संबल।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।