प्लेसमेंट में फेल हुआ तो खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी, अब कइयों को दे रहा जॉब

जयपुर के अक्षत चतुर्वेदी ने इंजीनियरिंग के बाद प्लेसमेंट में असफलता मिलने पर हार नहीं मानी और खुद का स्टार्टअप शुरू किया। आज उनकी कंपनी 600 कंपनियों को आईटी सेवाएं दे रही है और उन्हें राजस्थान इनोवेशन लीडरशिप अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

जयपुर. राजस्थान के युवा केवल पढ़ाई के मामले में ही नहीं बल्कि पढ़ाई के अलावा बिजनेस के मामले में भी काफी आगे रहते हैं। एक ऐसे ही युवा हैं, राजस्थान के जयपुर के रहने वाले अक्षत चतुर्वेदी। जो आज करोड़ों रुपए की कंपनी के मालिक है। कंपनी जो आज 600 अन्य कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है। अक्षत आज राजस्थान के युवाओं के लिए एक मोटिवेशन बन गए हैं।

अक्षत बताते हैं कि जब वह इंजीनियरिंग के सातवें सेमेस्टर में थे तब कॉलेज में प्लेसमेंट के लिए कई कंपनियां आई हुई थी। करीब 300 से अधिक इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स बस यही सोच रहे थे कि कैसे भी करके किसी बड़ी कंपनी में नौकरी मिल जाए। लेकिन जब पहला राउंड एप्टीट्यूड टेस्ट का हुआ तो उसमें ही अक्षत बाहर हो गए।

Latest Videos

बेटे के फेल होने से दुखी हो गया था पूरा परिवार

अक्षत को तो दुख हुआ ही और उसके परिवार को भी काफी दुख हुआ। लेकिन अक्षत ने मायूसी को छोड़कर खुद का स्टार्टअप शुरू करने की सोची। अक्षत के पिता ओमप्रकाश चतुर्वेदी प्लास्टिक ग्रेन्यूल्स का बिजनेस करते थे तो अभिषेक ने सोचा कि क्यों न मैं भी मेरे पिता की तरह ही बिजनेस करूं।

2020 में आईटी इंडस्ट्री में हुई थी अक्षत की एंट्री

अक्षत ने फिर बिजनेस करने का मन बना लिया और साल 2020 में आईटी इंडस्ट्री में उनकी एंट्री हुई। अक्षत ने अपना स्टार्टअप ब्रेन बॉक्स शुरू किया। शुरू में कंपनी के पास कोई कस्टमर नहीं थे लेकिन फिर भी अक्षत ने हार नहीं मानी और फ्रीलांसिंग काम करके धीरे-धीरे अपने साथ कस्टमर जोड़ दिए।

कंपनी 600 से ज्यादा कंपनियों को आईटी सेवा दे रही

धीरे-धीरे अक्षत को कई काम मिलने लगे और आज उनकी कंपनी 600 से ज्यादा कंपनियों को आईटी सेवा दे रही है। मोबाइल एप डेवलपमेंट से लेकर टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस तक उनकी कंपनी प्रोवाइड करवाती है। हाल ही में राजस्थान इनोवेशन लीडरशिप अवार्ड 2022 में बेस्ट एंपलॉयर ब्रांड अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

अक्षत ने बताया सफलता का मूल मंत्र

अक्षत बताते हैं कि जब खुद का बिजनेस इतना बड़ा हो जाए और दूसरों को नौकरी देने की स्थिति में आप हो तो फिर आपको लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करनी चाहिए। अक्षत बताते हैं कि कभी भी किसी बात को लेकर निराशा नहीं रखनी चाहिए क्योंकि जो भी होता है तो वह अच्छे के लिए ही होता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार