
जयपुर (राजस्थान). jaipur news hindi : जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र में रविवार रात एक हृदयविदारक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मामूली घरेलू विवाद से आहत होकर रेलवे ट्रैक पर बैठा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। उसे समझाने पहुंचे बेटी और भाई भी हादसे का शिकार हो गए।
पुलिस के मुताबिक, सुमित नामक युवक का अपने घरवालों से किसी बात को लेकर मामूली झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह रात करीब 10 बजे घर से निकल गया और जगतपुरा इलाके में सीबीआई फाटक के पास रेलवे लाइन पर जाकर बैठ गया। उसने एक रिश्तेदार को वीडियो कॉल कर अपनी स्थिति बताई और रेलवे ट्रैक भी दिखाया। रिश्तेदार ने जब लोकेशन पूछी तो सुमित ने कॉल काट दिया। इसके तुरंत बाद उसने यह जानकारी सुमित की बेटी निशा को दी। निशा अपने ताऊ गणेश को साथ लेकर दौड़ी-दौड़ी रेलवे ट्रैक की ओर गई।
करीब 11.15 बजे तीनों जगतपुरा सीबीआई फाटक के पास थे। निशा और गणेश ने सुमित को ट्रैक से हटाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। इतने में हरिद्वार मेल आ गई और तीनों उसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद रामनगिया और खोह नागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान घटनास्थल पर मिले मोबाइल फोन से की गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जयपुरिया अस्पताल भेजा गया है। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि मानसिक तनाव और पारिवारिक विवाद कैसे पूरे परिवार को निगल सकता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।