जयपुर में लेडी अफसर ने किया इतना ट्रॉर्चर, BDO अधिकारी ने कर लिया सुसाइड

Published : Nov 02, 2025, 08:12 PM IST
Jaipur News

सार

Jaipur News : राजस्थान की राजधानी जयपुर में  ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ने सुसाइड कर लिया। परिवार ने एक महिला BDO और सरपंच पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। 

Rajasthan News :राजस्थान से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां जयपुर में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ने सुसाइड कर लिया। मृतक के परिवार ने बेटे की मौत को लेकर कई आरोप लगाए हैं। परिजनों ने कहा- महिला BDO, सरपंच और उसका बेटा लगातार दबाव बना रहे थे। जिससे दुखी होकर बेटे ने आत्महत्या कर ली।

2023 में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर लगी थी नौकरी

बता दें कि मामले की जांच कर रहे SI सतीश कुमार ने बताया कि मृतक प्रवीण कुमावत (31) अजमेर में मांग्यावास कालोनी में रहते थे। वह 2023 से ग्राम विकास अधिकारी के पद पर ग्राम पंचायत कणोज, पंचायत समिति केकड़ी (अजमेर) में तैनात थे। उनका परिवार जयपुर में रहता है, वह अपने परिवार के साथ दीपावली मनाने के लिए जयपुर आए हुए थे। पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए हैं। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जयपुरिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया गया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने ग्राम पंचायत के सरपंच और महिला खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) समेत तीन लोगों पर सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया।

प्रवीण को अगली सुबह ड्यूटी करनी थी ज्वाइन

पुलिस जांच में सामने आया कि प्रवीण 27 अक्टूबर की रात खाना खाने के बाद वह अपने रिश्तेदार और दोस्तों से मिलने गए थे। देर  रात में घर लौटे और अपने कमरे में जाकर सो गए। सुबह जब परिवार चाय के लिए उन्हें बुलाने के लिए गए तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। काफी आवाज लगाने के बाद जब कोई हलचल नहीं हुई तो उन्होंने खिड़की से झांका तो पंखे पर बने फंदे से शव झूलता मिला। बता दें कि 28 अक्टूबर को सुबह प्रवीण को वापस ड्यूटी पर वापस जाना था। लेकिन घरवलों को यह नहीं पता था कि दिवाली खुशियों के बाद बेटा इतना बड़ा दुख देगा कि जिंदगी भर नहीं भर पाएगा।

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी