रिंग में खेलते-खेलते 25 साल के चैंपियन की मौत, मैच जीता लेकिन जिंदगी हार गए

Published : Feb 25, 2025, 10:33 AM ISTUpdated : Feb 25, 2025, 10:34 AM IST
 Rajasthan Latest News

सार

jaipur news : चंडीगढ़ में वुशू चैंपियन मोहित शर्मा को अचानक मैच के दौरान हार्ट अटैक और रिंग में ही उनकी मौत हो गई। वह पहला राउंड जीतने के बाद, जब दूसरे राउंड के लिए रिंग में उतरे तो बेसुध होगर गिर पड़े और फिर नहीं उठ सके।

चंडीगढ़, जयपुर के डिस्ट्रिक्ट वुशू चैंपियन मोहित शर्मा की एक मुकाबले के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुशू चैंपियनशिप में हुआ, जहां मोहित शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। पहला राउंड जीतने के बाद, जब वह दूसरे राउंड के लिए रिंग में उतरे, तो खेल के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े।

जयपुर के वुशू चैंपियन एक बार जो गिरे फिर नहीं उठ सके 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रेफरी और अन्य अधिकारियों ने मोहित को उठाने की कोशिश की, लेकिन वे कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे। तुरंत उन्हें चंडीगढ़ के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई। जांच में सामने आया कि अचानक दिल संबधी समस्या हुई है और उसके बाद जान चली गई है।

पहले राउंड में शानदार और दूसरे राउंड में हार गए जिंदगी

मोहित शर्मा जयपुर के कालवाड़ स्थित विवेक पीजी कॉलेज के छात्र थे। वे अपने डिस्ट्रिक्ट और यूनिवर्सिटी स्तर के सभी टूर्नामेंट जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता तक पहुंचे थे। 25 एज ग्रुप की 85 वेट कैटेगरी में उन्होंने जगह बनाई थी और वे चंडीगढ़ में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। राजस्थान यूनिवर्सिटी के खेल बोर्ड सचिव डॉण् प्रमोद सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा नहीं किया गया था। टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर दीपक कुमार के अनुसार, मोहित ने पहला राउंड शानदार तरीके से जीता था और दूसरे राउंड में भी बढ़त बनाए हुए थे।

एसएचओ कमल तनेजा ने बताया कि मोहित का शव मोहाली के सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और वे मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचेंगे।

पंजाब के पूर्व हाकी खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत, एशियाई खेलों में भारत को दिलाया था गोल्ड मेडल

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी