
जयपुर. शहर में ब्लैक फिल्म लगी थार और स्कॉर्पियो गाड़ियों का आतंक अब खत्म होता दिख रहा है। मानसरोवर थाना पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए इन गाड़ियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया, जिसमें कई वाहन जब्त किए गए और कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। जयपुर में लगातार बढ़ रही स्टंटबाजी, नियमों की अनदेखी और अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने इस विशेष ऑपरेशन को अंजाम दिया।
पुलिस उपायुक्त श्री दिगंत आनंद, आईपीएस (जयपुर दक्षिण) ने बताया कि ब्लैक फिल्म लगी थार और स्कॉर्पियो गाड़ियों के चालक लगातार स्टंटबाजी, मारपीट और सार्वजनिक स्थलों पर उपद्रव मचा रहे थे। इससे आमजन में डर का माहौल बनता जा रहा था। कई शिकायतों और बढ़ते असंतोष को देखते हुए मानसरोवर पुलिस ने इन गाड़ियों पर शिकंजा कसने का फैसला किया।
पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री ललित शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त श्री आदित्य काकडे आईपीएस के सुपरवीजन में इस विशेष चेकिंग अभियान की शुरुआत की गई। थानाधिकारी श्री लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में मानसरोवर थाना पुलिस ने इलाके में जगह-जगह नाकाबंदी कर इन वाहनों पर कार्रवाई की।
1. 11 ब्लैक फिल्म लगी थार और 2 स्कॉर्पियो गाड़ियां जब्त।
2. 11 अन्य गाड़ियों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान।
3. नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, वाहन मालिकों पर भी कसा शिकंजा।
4. 3 संदिग्धों को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार।
यह भी पढ़ें-सिर्फ एक मुलाकात के लिए 'मर्द से औरत' बन गया, वजह रात को बुलाती थी शादीशुदा महिला
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।