
जयपुर. होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का सबसे रंगीन और हर्षोल्लास से भरा उत्सव है। यह त्योहार न केवल भारतीयों के लिए बल्कि विदेशी पर्यटकों के लिए भी बेहद खास होता है। हाल ही में मशहूर ट्रैवल पोर्टल “ट्रैवल ट्राइंगल” (Travel Triangle) ने 2025 के होली सेलिब्रेशन (holi celebration 2025) के लिए भारत के 10 बेहतरीन शहरों की सूची जारी की है, जिसमें राजस्थान के दो प्रमुख शहर उदयपुर और जयपुर को भी स्थान मिला है।
राजस्थान का झीलों का शहर उदयपुर अपनी शाही परंपराओं और भव्य होली उत्सव के लिए प्रसिद्ध है। सिटी पैलेस में आयोजित "होलिका दहन" समारोह को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक यहां आते हैं। इस आयोजन में उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य भी पारंपरिक परिधानों में शामिल होते हैं, जिससे यह समारोह और अधिक भव्य और आकर्षक बन जाता है।
जगदीश चौक, भट्टियानी चौहट्टा, गणगौर घाट और घंटाघर में हजारों लोग रंगों के उत्सव में शरीक होते हैं।
राजस्थान की राजधानी जयपुर भी अपनी शाही और भव्य होली के लिए प्रसिद्ध है। यहां की होली में गुलाबी नगरी के ऐतिहासिक किले, महल और मंदिरों का अनोखा संगम देखने को मिलता है। जयपुर में गोविंद देव जी मंदिर, आमेर किला और जलमहल जैसी जगहों पर होली का खास आयोजन होता है।
1. बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन (उत्तर प्रदेश)
2. बरसाना (उत्तर प्रदेश)
3. शांति निकेतन (पश्चिम बंगाल)
4. दिल्ली
5. मणिपुर
6. पंजाब
7. हंपी (कर्नाटक)
8. पुरुलिया (पश्चिम बंगाल)
9. उदयपुर (राजस्थान)
10. जयपुर (राजस्थान)
अगर आप भी इस बार होली को एक यादगार अनुभव बनाना चाहते हैं, तो उदयपुर और जयपुर आपकी ट्रैवल लिस्ट में जरूर होने चाहिए!
यह भी पढ़ें-इस चाय में ऐसा क्या स्पेशल, एक कार की कीमत में आती है एक किलो, विदेशों तक डिमांड
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।