इस राज्य में नाबालिग लड़के और लड़कियों को शादी में ज्यादा दिलचस्पी, हैरान कर देगा आंकड़ा

Published : Feb 17, 2025, 11:41 AM IST
Rajasthan

सार

राजस्थान में नाबालिग शादियों का आंकड़ा बालिगों से तीन गुना ज़्यादा! पिछले 5 सालों में हज़ारों बच्चे घर से भागकर शादी कर चुके हैं, जिससे परिवार और पुलिस परेशान हैं।

जयपुर. आए दिन राजस्थान में हम कई खबरें ऐसी सुनते हैं कि नाबालिग लड़कियां और लड़के घर से भाग कर चले जाते हैं। परिजन और पुलिस इन्हें ढूंढने के लिए काफी मेहनत करती है, लेकिन बेहद कम वापस मिल पाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान में यही नाबालिग भागकर शादी कर लेते हैं। पिछले 5 साल में राजस्थान का आंकड़ा चौंकाने वाला है। जहां बालिग की बजाय तीन गुना ज्यादा नाबालिगों के घर से भागकर शादी करने के केस दर्ज किए गए हैं।

5 साल में राजस्थान में सामने आए 18552 केस

पिछले 5 साल में राजस्थान में यदि बात की जाए घर से भागकर बालिग लड़कियों के द्वारा शादी करने की तो इसके 6134 केस दर्ज हुए हैं जबकि नाबालिग के 18552 केस सामने आए हैं। यह आंकड़ा सभी के लिए चौंकाने वाला हो सकता है। लेकिन यह हकीकत है।

राजस्थान नाबालिग विवाह पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

एक्सपर्ट्स इस मामले में बताते हैं कि बच्चों पर विश्वास तो करना चाहिए लेकिन कभी भी आंख मूंदकर नहीं क्योंकि 10 साल के बाद बच्चों के हाव-भाव बदलने लगते हैं। परिजनों को उन हाव -भाव पर पूरी नजर रखनी चाहिए। यदि बच्चे नई-नई चीजों की डिमांड करने लगते हैं तो उनकी वजह भी जानने की कोशिश कीजिए। यदि वह अपनी किसी खास टीचर या अन्य किसी लड़के - लड़की का जिक्र करें तो भी समझ जाएं कि वह तारीफ बेवजह नहीं की जा रही है। हालांकि वर्तमान समय में पढ़ाई के लिए भी मोबाइल एक कारगर साधन है लेकिन यदि नाबालिग इसका उपयोग करते हैं तो उनकी पूरी मॉनिटरिंग की जाए। परिजन समय-समय पर चेक करते रहे कि आखिर नाबालिग लड़के या लड़की अपने मोबाइल में देखा क्या रहे हैं।

राजस्थान पुलिस ने 10144 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नाबालिगों के भागकर शादी करने के 18552 मामलों में से 8204 मामलों में कोर्ट में चालान पेश हो चुका है जबकि 9969 मामलों में FR लग चुकी है। इन मामलों में 10144 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। वहीं बालिग के 6134 मामलों में 1282 के चालान कोर्ट में पेश हो चुके हैं। इनमें से 4769 मामलों में FR लग चुकी है और करीब 1780 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें-BF का डरावना इश्क: गर्लफ्रेंड की लाश के साथ 800 KM तक किया सफर, वजह एक वो डिमांड

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी