udaipur news : उदयपुर में जली हुई लाश मिलने के मामले में सनसनीखेज खुलासा। दिल्ली की युवती की हत्या के बाद आरोपी ने 9 घंटे तक कार में लाश रखी और फिर श्मशान में जला दिया।
उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र में मदार गांव के श्मशान में एक अज्ञात महिला की जली हुई लाश मिलने के मामले में पुलिन ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस घटना के बाद दिल्ली से लेकर उदयपुर तक हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने तकनीक की मदद लेकर इस हत्याकांड का खुलासा किया है। महिला के इस इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी विनोद कुमार टांक को गिरफ्तार कर लिया है। वह 35 साल का है।
उदयपुर के विनोद को दिल्ली की आरती दे बैठी थी दिल
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि मृतका आरती कुमारी, दिल्ली की रहने वाले थी और दोनों के बीच अवैध संबध थे। उसकी बाद बार गिफ्ट मांगने की आदत से आरोपी परेशान हो चुका था और इसी कारण से उसकी हत्या कर दी थी। गला घोंटने के बाद उसे मार दिया और लाश को करीब नौ से दस घंटे तक कार में ठिकाने लगाने की कोशिश करता रहा। बाद में सुनसान इलाके में शमशान मिला वहां लाकर लाश को पेट्रोल डालकर जला दिया।
उदयपुर पुलिस ने किए शाकिंग खुलासे
उदयपुर पुलिस ने बताया कि करीब दो सौ से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उनमें एक क्रेटा कार बार-बार दिखाई दी। उसके बाद करीब दो सौ से भी ज्यादा मोबाइल नंबर का विश्लेषण किया और इन तमाम प्रक्रिया के बाद जाकर आरोपी विनोद के बारे में जानकारी मिल सकी। आरोपी को अरेस्ट कर लिया और उसकी कार भी जब्त कर ली गई है।
गर्लफ्रेंड की एक डिमांड और हैवान बन गया बॉयफेंड
पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच करीब चार-पांच साल से संबध थे। आरती उर्फ परवीन बार-बार उपहार मांगती थी, इसलिए आरोपी ने गला घोंटकर मार दिया। उसके बाद शमशान में जलाया। पीडिता का कमर से उपर का हिस्सा ही जला। नीचे के हिस्से से कुछ सबूत जुटाकर पुलिस ने जांच शुरू की और अब आरोपी पकड़ लिया गया है।
यह भी पढ़ें-2 साल से बिन शादी के थे पति-पत्नी, एक रात लड़के ने लड़की का जो हाल किया वो खतरनाक था
