
भीलवाड़ा. कहते हैं कि जब आदमी को प्यार हो जाता है तो उसे कुछ भी नजर नहीं आता,वह अपने पार्टनर से मिलने के लिए न जाने क्या- क्या हथकंडे अपनाते हैं। कुछ ऐसा ही राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ इलाके में हुआ। जहां एक युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए घाघरा-ओढ़नी पहनकर उसके घर पहुंच गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उस युवक के साथ मारपीट करके सिर के बाल काटकर पुलिस के हवाले कर दिया।
हालांकि इस मामले में अभी तक कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है लेकिन एक बार युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। पूरा मामला भीलवाड़ा के सरदार जी का खेड़ा गांव का है। यहां एक पिंटू नाम का युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पर पहुंच गया। लेकिन ग्रामीणों ने उसे घर में घुसते हुए देख लिया। पिंटू ने महिलाओं के कपड़े घाघरा-ओढ़नी पहने हुए थे। लेकिन ग्रामीणों ने जैसे ही हल्ला किया तो आसपास के और भी लोग वहां पर आ गए। जिन्हें देखकर पिंटू वहां से भागने लगा लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद लाठियों और लात-घूंसों से पिंटू के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट करने के बाद उन्होंने कैंची से पिंटू के सिर के बाल भी काट दिए। मौके पर पुलिस को बुलाकर पिंटू को पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक पूरी रात पिंटू के साथ मारपीट की गई। उसे बंधक बनाकर भी रखा गया। अगले दिन सुबह पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह युवक को अपने साथ मांडलगढ़ पुलिस थाने पर ले गई। हालांकि अभी तक महिला के परिजन ने मामले में कोई भी रिपोर्ट नहीं दी है।
यह भी पढ़ें-BF का डरावना इश्क: गर्लफ्रेंड की लाश के साथ 800 KM तक किया सफर, वजह एक वो डिमांड
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।