
Jaipur News : जयपुर के सवाई मानसिंह अस्तपाल यानि एसएमस हॉस्पिटल में रविवार रात लगी आग में लोग जिंदा जलकर मौत के मुंह में समा गए। चश्मदीदों ने बताया कि आग इतनी भयानक था कि मौके पर मौजूद नर्सिंग स्टॉप और डॉक्टर तक भाग गए। जबकि उनकी जिम्मेदारी थी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालना। आलम यह था कि लोग खिड़की और कांच तोड़कर कूद रहे थे। इसी बीच एक बहादुर पुलिस के जवान ने अपनी जान जोखिम में डालकर कई लोगों की जिंदगी बचा ली। सोशल मीडियो पर लोग उसे सलाम कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कौन है यह रियल हीरो…
यह भी पढ़ें-Jaipur SMS Hospital हादसे की 10 तस्वीरें: मरीज के बेड और वेंटिलेटर सब जल गए
जलती आग की लपटों में घुसकर कई लोगों गी जिंदगी बचाने वाला यह जवान राजस्थान पुलिस के हरिमोहन मीणा हैं। जो जयपुर के एसएमएस थाने में तैनात हैं। जो कि SMS Hospital के जलते हुए ICU में बेधड़क घुसे और सारी खिड़कियां खोलीं, और एक एक मरीज को सावधानी पूर्वक बाहर किया। इस दौरान उनको भी हल्की चोटें आईं हुई हं। लेकिन उन्हें इस बात का दुख नहीं है कि वह घायल हैं, बल्कि वह दुखी इसलिए हैं कि काश जिन 8 लोगों की मौत हुई है वह भी बच जाते तो अच्छा होता।
सिपाही हरिमोहन ने पहले अपनी टीम को सूचना दी फिर खुद वार्ड में पहुंचकर मरीजों को बाहर निकाला। वहीं समय रहते एसएमएस थाने का पूरा स्टाफ भी तत्काल पहुंचा और जान जोखिम में डाल कर बचाव कार्य में जुट गया। वहीं दमकल विभाग के लोग भी अपनी जान जोखिम में डालकर कई मरीजों को बचा लाए। मरीजों के परिजन पुलिस और फायर ब्रिगेट टीम को सैल्यूट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-रात 11 बजे-धुंआ और टशन में स्टाफ...Jaipur SMS Hospital में भयानक आग की खौफनाक आंखों देखी
एक तरफ जहां जयपुर के लोग पुलिस को सलाम कर रहे हैं तो वहीं जयपुर एसएमएस अस्पताल के स्टॉप के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। मृतकों के परिजन इस घटना के पीछे हॉस्पिटल प्रशासन और सिस्टम की लापरवाही मान रहे हैं। उनका कहना है कि अगर जिम्मेदार लोग सजग रहते तो आज इतना भयानक हादसा नहीं होता।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।