जयपुर के प्राइवेट अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

जयपुर में रविवार सुबह प्राइवेट हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसकी वजह से हड़कंप मच गया है। सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

sourav kumar | Published : Aug 18, 2024 7:08 AM IST / Updated: Aug 18 2024, 01:56 PM IST

जयपुर न्यूज। राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के दो प्राइवेट हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये थ्रेट मोनीलेक और सीके बिरला अस्पताल को ईमेल के जरिए मिला। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल पहुंच गया है। इसके अलावा उनके साथ डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और एटीएस की टीम भी पहुंच चुकी है। अस्पतालों में जांच अभियान शुरू कर दिया गया है।

हॉस्पिटल को प्राप्त ईमेल में लिखा हुआ है-"अस्पताल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर बम फिट है। इसमें सभी लोग मारे जाएंगे। हर तरफ खून ही खून होगा। तुम सभी मरने लायक है।" बता दें कि धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लक्खा आतंकवादी चिंग और कल्टिस्ट बताया है।

Latest Videos

साइबर समेत टेक्निशियन टीम जांच में लगी

रिपोर्ट के मुताबिक मोनीलेक और सी के बिरला हॉस्पिटल को एक ही वक्त में धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था। हैरानी की बात ये है कि दोनों मैसेज का IP एड्रेस भी सेम थी। वहीं साइबर समेत टेक्निशियन टीम जानकारी जुटाने में लग गई है कि आखिर पता क्या है और किसने और कहां से भेजा है? पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई लापरवाही नहीं करने के मूड में नहीं दिख रही है। वो लगातार सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है। फिलहाल किसी प्रकार की खतरनाक वस्तु अभी तक बरामद नहीं हुई है।

पहले भी मिल चुकी है बम से उड़ाने की धमकी

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब जयपुर को दहलाने की धमकी दी जा चुकी है। इससे पहले एयरपोर्ट समेत शहर के नामचीन स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल भेजा गया है। ताजा मामला 13 मई का है, जब 6 स्कूलों को ईमेल के जरिए थ्रेड मैसेज भेजा गया था। हालांकि, धमकी फर्जी निकली थी।

ये भी पढ़ें: किराएदार के दुकान खाली न करने पर ठनका मालिक का माथा, आधी रात चला दी बुलडोजर

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.