
Rajasthan Crime News :जयपुर में एक बार फिर रिश्तों के खून से हाथ रंगने का मामला सामने आया है। रामनगरिया थाना क्षेत्र के अतिस्या विहार में बुधवार को एक महिला मृत अवस्था में मिली। जिस कमरे में महिला का शव मिला, वहां से उसका पति फरार है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान 27 वर्षीय पूजा जाटव, निवासी मथुरा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पूजा मूल रूप से यूपी की रहने वाली थी और लंबे समय से जयपुर में रह रही थी। तीन दिन पहले ही वह अपने पति करनपाल (निवासी अमरोहा, यूपी) के साथ अतिस्या विहार स्थित किराए के कमरे में रहने आई थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि 22 अगस्त की सुबह तक दंपती को सामान्य रूप से देखा गया था। सुबह पूजा ने खाना बनाया और पड़ोसियों से भी बातचीत की। लेकिन दोपहर करीब 11 बजे करनपाल को एक बैग लेकर कमरे से बाहर जाते देखा गया। इसके बाद से वह लापता है। पड़ोसियों ने दी सूचना दोपहर बाद मकान मालिक को जब जानकारी मिली कि करनपाल कमरे से जल्दी-जल्दी निकल गया है, तो उसने शक होने पर दरवाजा देखा। दरवाजा खुला था और अंदर चारपाई पर पूजा का शव पड़ा था। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रामनगरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।