राजस्थान में खौफनाक वारदातः मामूली सी बात पर हुए झगड़े में घुसा दिया 8 इंच का खंजर, हत्था टूटने से पेट में ही फंसा

राजस्थान में सनसनीखेज वारदात में एक शराबी ने युवक पर खंजर से हमला कर दिया। आरोपी जो खंजर मारा उसका हत्था टूट गया जिससे आगे का हिस्सा पेट के अंदर ही फसा रह गया। रविवार के दिन SMS हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर उसे बाहर निकाल जान बचाई।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 25, 2023 3:04 PM IST

जयपुर, 25 जून. राजस्थान की राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रविवार दोपहर में एक बड़ी सर्जरी की गई है। पेट के अंदर फंसा हुआ 8 इंच लंबा खंजर 7 डॉक्टरों की टीम ने निकाला है। करीब 3 से 4 घंटे चले ऑपरेशन के दौरान मरीज का काफी खून बहा, लेकिन बाद में उसे बचा लिया गया। फिलहाल वह 2 दिन तक डॉक्टर से ऑब्जर्वेशन में है। उसके शरीर में आंते, पेनक्रियाज और यहां तक की रीड की हड्डी को भी मामूली चोट लगी है। पूरा विवाद शराब पीने की बात को लेकर हुआ था।

मामूली सी बात पर जयपुर में युवक को मार दिया खंजर

Latest Videos

इस पूरे मामले में चाकसू थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि टोंक निवासी आकाश मीणा और उसके कुछ साथी कल देर रात चाकसू थाना इलाके में हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर खाना खा रहे थे। इसी दौरान एक शराबी वहां आया और उसने आकाश और उसके दोस्तों से विवाद कर लिया। आकाश और उसके दोस्तों ने शराबी की पिटाई कर दी और उसे वहां से भगा दिया, लेकिन जाते-जाते उसने आकाश के पेट में खंजर घोंप दिया। वह उसे बाहर निकालता इससे पहले खंजर का हत्था टूट गया और खंजर पेट में ही फंसा रह गया।

जयपुर SMS हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन

आकाश का काफी खून बहा। एंबुलेंस की व्यवस्था करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी। करीब 50 किलोमीटर दूर से आकाश के साथी उसे बाइक पर बिठाकर जयपुर के s.m.s. अस्पताल पहुंचे और वहां उसका इलाज शुरू किया गया। देर रात 2:00 बजे वह अस्पताल पहुंचा उसे इमरजेंसी में लिया गया और उसके बाद इलाज शुरू कर दिया गया।

युवक के पेट में फंसा 8 इंच लंबा खंजर निकाला

रविवार सवेरे करीब 10:00 बजे उसकी सर्जरी की गई जो दोपहर करीब 1:00 बजे तक चली। इस दौरान सर्जरी विभाग के डॉक्टर नरेश, दिनेश, रितेश, डॉक्टर आशिमा समेत स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने मिलकर इस सर्जरी को सफल बनाया। डॉक्टर्स का कहना था की खंजर के कारण पेनक्रियाज, बड़ी आंत और शरीर के अंदरूनी अंगों को नुकसान पहुंचा है , डैमेज बहुत ज्यादा है , रिकवर होने में काफी समय लगने वाला है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें- Photos
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद