
जयपुर (jaipur). शर्मनाक खबर राजस्थान के जयपुर जिले से सामने आई है। यहां एक लड़की ने अपनी शादी से महज कुछ दिन पहले ऐसा शर्मनाक कांड कर दिया कि होने वाली दुल्हन की मां रोते थाने पुहंची और जयपुर शहर की एयरपोर्ट थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एयरपोर्ट पुलिस ने बताया कि 19 साल की अनु की शादी 15 फरवरी को है, लेकिन वह 10 फरवरी को अचानक घर से गायब हो गई।
पार्लर जाने का बोल घर निकली थी दुल्हन
थाने पहुंची पीड़िता महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि घर में शादी की तैयारियां चल रही थी इसी बीच लड़की ने अपने परिवार को कहा था कि वह पार्लर जाकर आ रही है। घर वालों ने भी परमिशन दे दी। लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं लौटी तो आसपास तलाश की गई। परिवार के लोग पार्लर तक गए तो पता चला कि वह यहां तक पहुची ही नहीं किसी घटना की आशंका के चलते परिवार के लोग थाने पहुंचे। उन्होंने बेटी के बारे में पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस भी हैरान रह गई। बाद में पता चला कि कॉलोनी में रहने वाला 17 साल का किशोर भी घर से गायब है। उसका फोन स्विच ऑफ है।
रिश्तेदारों में बट चुके है शादी के कार्ड, बेटी लेकर गहने जेवर लेकर हुई फरार
पुलिस ने बताया कि अन्नू की शादी 15 फरवरी को होनी है। कार्ड बांट दिए गए हैं और 15 तारीख को दूल्हा बरात लेकर आने वाला है। लेकिन इससे पहले दुल्हन घर से फरार हो गई। वह अपने साथ करीब तीन से 40 लाख रुपए के सोने के जेवर भी ले गई। साथ ही 50 हजार रुपए कैश भी वह लेकर चली गई है। पुलिस और परिवार के लोगों ने होने वाली दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है। उधर दुल्हन की मां का रो-रोकर हाल बुरा है। वह दरवाजे पर टकटकी लगाए बैठी है ।
इसे भी पढ़े- देवभूमि हरिद्वार से शॉकिंग खबर: बेटी की शादी से 10 दिन पहले प्रेमी के साथ भागी मां, दुल्हन के गहने भी ले गई
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।