
जयपुर (राजस्थान). जिले के गोविंदगढ़ क्षेत्र के निंदोलन गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पशुओं के लिए चारा काटते समय, एक महिला की चुन्नी मशीन के पट्टे में फंस गई, जिससे उसकी गर्दन कटकर धड़ से अलग हो गई। यह हादसा 1 जनवरी की शाम लगभग 6 बजे हुआ। पुलिस प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज अंतिम संस्कार किया गया है।
थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया कि 35 वर्षीय मंजू देवी, जो अपने ससुराल अरनिया और पीहर देवथला से निंदोलन गांव आई थीं, अपने नानी के निधन के शोक में शामिल होने पहुंची थीं। शोक के दौरान वह गांव में चारा काटने की मशीन से पशुओं के लिए चारा काट रही थीं। इस दौरान उनकी चुन्नी अचानक मशीन के पट्टे में फंस गई, और महिला गंभीर हादसे का शिकार हो गई।
हादसे के तुरंत बाद गांव में हड़कंप मच गया। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। गोविंदगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चौमूं की मॉर्च्यूरी में भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
मंजू देवी के परिवार में दो बच्चे हैं - एक 10 साल का बेटा है 12 साल की बेटी है। मंजू देवी की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। गांव में भी इस घटना को लेकर शोक का माहौल है। मंजू देवी की मौत से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा गांव गहरे शोक में है।
यह भी पढ़ें-न रेप-न मर्डर ना ही चोरी, फिर भी इस लड़के पर 200 से ज्यादा FIR और 10 हजार शिकायत
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।