ना रेप-ना मर्डर और ना ही चोरी, फिर भी इस लड़के पर 200 से ज्यादा FIR क्यों?

30 साल के युवक ने 10 राज्यों में हजारों लोगों को ऑनलाइन ठगा, 200 से ज्यादा FIR दर्ज। राजस्थान पुलिस ने 'ऑपरेशन एंटी वायरस' में किया गिरफ्तार।

जयपुर. देश में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है । राजस्थान में साल 2024 में साइबर अपराध के हजारों मामले सामने आए हैं , लेकिन उनमें जो सबसे बड़ा केस हैं, वह बेहद हैरान करने वाला है । 30 साल के एक लड़के ने राजस्थान के अलावा नौ अन्य राज्यों की पुलिस को चकमा दिया, लेकिन उसे अब राजस्थान पुलिस ने पकड़ा । रिमांड पर लेने के बाद सख्त पूछताछ की गई और अब उसे जेल भेज दिया गया है ।

12वीं तक पढ़ा लड़का राज्यों की पुलिस का मोस्ट वांटेड

पुलिस ने शातिर साइबर ठग वाहिद हुसैन को गिरफ्तार किया, जिसने फर्जी वेबसाइट और डिजिटल तकनीकों के सहारे हजारों लोगों को ठगा। 30 वर्षीय वाहिद, जिसने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है, पांच राज्यों की पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था।

Latest Videos

कोरोना काल में ठगी का सफर शुरू

पुलिस के अनुसार, वाहिद ने कोरोना काल के दौरान साइबर क्राइम की ओर रुख किया। उसने डेढ़ साल में करोड़पति बनने की कहानी लिखी, लेकिन इसके पीछे था ठगी का जाल। वाहिद लोगों को फर्जी वेबसाइट्स के माध्यम से 750 रुपये लगाकर 1200-1500 रुपये घर बैठे कमाने का लालच देता था।

ऑपरेशन एंटी वायरस

एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि "ऑपरेशन एंटी वायरस" के तहत पुलिस ने वाहिद को पकड़ने का जाल बिछाया। भीमगंज थाना पुलिस के साथ स्पेशल टीम ने अनमोल नगर स्थित उसके ठिकाने पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया।

सामने आई कई चौंकाने वाले खुलासे

वाहिद ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने फर्जी वेबसाइट्स, डेबिट कार्ड, स्कैनर, पेन ड्राइव और अन्य तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल कर हजारों लोगों को ठगा। पुलिस ने उसके पास से 29 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 9 स्कैनर, 11 बैंक पासबुक, 3 पेन ड्राइव, 1 कार्ड रीडर, 5 सिम कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए।

223 एफआईआर और 10,036 शिकायतें

पुलिस को वाहिद के खिलाफ 223 एफआईआर और 10,036 शिकायतों की जानकारी मिली है। "Global Books" नामक एक फर्जी क्यूआर कोड भी बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया गया। पुलिस अब वाहिद के बैंक पूल अकाउंट की जांच कर रही है।

राजस्थान, उत्तराखंड, एमपी , यूपी और महाराष्ट्र पुलिस भी तलाश में

राजस्थान ही नहीं, वाहिद ने उड़ीसा, उत्तराखंड, एमपी , यूपी और महाराष्ट्र में भी साइबर ठगी की है। राज्यों की पुलिस उसे लंबे समय से ढूंढ रही थी। अब उसकी गिरफ्तारी की जानकारी संबंधित राज्यों को भेजी जा रही है। यह भी सामने आया है कि इन पांच राज्यों के अलावा वाहिद ने दिल्ली, बंगाल समेत कल 10 राज्यों को शिकार बनाया है । कुछ राज्यों में ठगी के काम मामले हैं।

 

यह भी पढ़ें-'सरकारी नौकरी वाली इस खूबसूरत लड़की को चाहिए पति...सांवला भी चलेगा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF